देश

"चुनाव बॉन्ड न हुआ तो इलेक्शन में काला धन आएगा" : The Hindkeshariसे बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नागपुर :

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने The Hindkeshariके एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक ख़ास इंटरव्‍यू में विभिन्‍न मुद्दों के साथ ही चुनावी बॉन्‍ड (Electoral Bond) को लेकर भी मुखरता से जवाब दिया. गडकरी ने कहा कि चुनावी बॉन्‍ड न हुआ तो इलेक्‍शन में काला धन (Black Money) आएगा. साथ ही उन्‍होंने कहा कि इस पर चर्चा होनी चाहिए कि चुनावी बॉन्‍ड से बेहतर क्‍या है. उन्‍होंने कहा कि यदि आप बॉन्‍ड को स्‍वीकृति नहीं देंगे तो लोग नंबर दो में पैसे लेंगे. 

यह भी पढ़ें

गडकरी ने कहा, “चुनाव में पैसा लगता है, सभी पार्टियों का लगता है और आप यदि इकोनॉमी को अच्‍छा करेंगे, नंबर एक पर ले जाएंगे तो बॉन्‍ड के रूप में नंबर एक में अगर पॉलिटिकल पार्टी को फाइनेंस होता है, इसी भावना के साथ योजना बनी थी. तब अरुण जेटली जी वित्त मंत्री थे. इसमें गलत क्‍या था.” हालांकि उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर मैं कोई टिप्‍पणी नहीं करूंगा. 

गडकरी ने कहा, “अगर आप बॉन्‍ड को स्‍वीकृति नहीं देंगे तो लोग नंबर दो में पैसे लेंगे. मुझे लगता है कि सभी पार्टियों को इस तरह का सोर्स मिल जाएगा तो अच्‍छा होगा. दुनिया में भी कुछ जगहों पर पार्टियों को सरकार फाइनेंस करती हैं.”

कालेधन के सवाल पर गडकरी ने दिया ये जवाब 

उन्‍होंने चुनावी बॉन्‍ड में कालेधन को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, “जिस पैसे से रोजगार पैदा होता है, जिस पैसे से विकास होता है और जिस पैसे से गवर्नमेंट का रेवेन्‍यू बढ़ता है, उसे हम ब्‍लैक कैसे कहें. समस्‍या है कि कोई पैसा लेकर दुनिया में कहीं दूसरी जगह डालता है.”

यह भी पढ़ें :-  The Hindkeshariका Poll of Exit Polls : दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब की 30 सीटों पर कौन मार रहा बाजी?

बेहतर ऑप्‍शन के बारे में सोचना चाहिए : गडकरी 

चुनाव के लिए सरकारी फंडिंग के सवाल पर उन्‍होंने कहा, “अरुण जेटली जी ने जब यह किया था तो विपक्ष के लोगों से भी चर्चाएं की थी. यह मेरा विषय नहीं है, लेकिन लोकतंत्र में हम आम सहमति से हम ऑप्‍शन ढूंढ सकते हैं, क्‍योंकि आवश्‍यकता तो है. उसमें सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन कौनसा होगा जो लोकतंत्र को गुणात्‍मक तरीके से मजबूत करेगा तो उस बारे में सभी लोगों को सोचना चाहिए.” 

ये भी पढ़ें :

* “ऑटो इंडस्ट्री को नंबर 7 से 3 पर लाए, अगले 5 साल में होगी दुनिया में नंबर-1” : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

* “महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार, लोकसभा चुनाव में करेंगे बेहतर प्रदर्शन” : The Hindkeshariसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

* BJP के अब तक 267 नाम : 63 MPs के कटे टिकट, 140 को फिर मौका; जानें- कौन कहां से हुआ ड्रॉप

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button