दुनिया

आप भी आते हैं तो ऐसा ही लगता है ना? PM मोदी ने जब भारतीयों को बताया कैसे बदल रहा है भारत

दुनिया के लोग जब भारत आते हैं तो कहते हैं भारत बदल रहा है: पीएम मोदी


नई दिल्ली:

रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पिछले 10 सालों में देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर दुनिया हैरान है. उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग जब भारत आते हैं, तो कहते हैं भारत बदल रहा है. इसका बाद चुटकी लेते हुए मोदी ने भारतीयों से सवाल किया- बताइए आपको भी ऐसा ही लगता है ना? पीएम मोदी ने कहा कि वह आखिर ऐसा क्या देख रहे हैं. वह भारत का कायाकल्प और नवनिर्माण साफ-साफ देख रहे हैं. भारत आज जी-20 जैसा सफल आयोजन कर रहा है. भारत यह देखकर एक स्वर से कहती है- देखिए भारत बदल रहा है. 

पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत अपने एयरपोर्ट की संख्या को बढ़ाकर दोगुना कर देता है, तो दुनिया कहती है कि वाकई भारत बदल रहा है. जब भारत केवल 10 साल में 40 हजार किलोमीटर से ज्यादा यह आकंड़ा याद रखना रेल लाइन का इक्ट्रिफिकेशन कर देता है, तो दुनिया को भी भारत के पावर का अहसास होता है. उसे भी लगता है कि देश बदल रहा है. 

आज भारत डिजिटल पेमेंट्स के नए रेकॉर्ड बना रहा है. आज भारत एल-1 पॉइंटस से सूरज की परिक्रमा पूरी करता है, आज जब भारत दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाता है, आज जब दुनिया की सबसे बड़ा स्टैट्यू बनाता है, तो दुनिया कहती है, भारत बदल रहा है.  भारत अगर बदल रहा है क्योंकि वह अपने 140 करोड़ नागरिकों के सामर्थ्य पर भरोसा करता है.

यह भी पढ़ें :-  हमास और हिज्बुल्लाह ही नहीं, 7 तरफा 'दुश्मनों' से घिरा इजरायल, आखिर बड़ी जंग से क्यों बच रहे नेतन्याहू?

Video :PM Modi Russia Visit | “मैं अपने साथ हिन्दुस्तान की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं”: पीएम मोदी



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button