Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

अजनबियों को मोबाइल दिया तो बैंक अकाउंट साफ… Zerodha के CEO ने बताई इस नए स्कैम से बचने की ट्रिक

बस, मेट्रो स्टेशन, कोई अन्य पब्लिक प्लेस पर ऐसा कई बार होता है जब कोई राहगीर आपके मोबाइल से एक कॉल करने की अपील करता है. आप ये सोचकर मदद कर देते हैं कि शायद किसी वजह से वह अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पा रहा. उसे कोई जरूरी फोन कॉल करना हो. लेकिन अब ऐसा करने से पहले सावधान. ये दयालुता आपको भारी पड़ सकती है . इधर आपने फोन दिया उधर आपका अकाउंट पूरी तरह से साफ… मार्केट में एक नया स्कैम (New Scam) आ गया है. जिसे लेकर Zerodha के को फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यूजर्स को आगाह किया है. 

नितिन कामथ ने चेतावनी के साथ ही जीरोधा की तरफ से बनाए गए एक वीडियो को शेयर किया. जिसमें ये बताया गया है क ये स्कैमर कैसे काम करते हैं. ये लोग किसको निशाना बनाते हैं और इस तरह के घोटालों से खुद को कैसे बचाया जा सकता है. नितिन कामथ ने कहा कि “कल्पना कीजिए: एक अजनबी आपके पास आकर इमरजेंसी कॉल करने के लिए आपका फ़ोन मांगता है. ज़्यादातर नेकदिल लोग शायद अपना फ़ोन दे भी देंगे, लेकिन ये नया स्कैम है. 

यह भी पढ़ें :-  Zerodha फाउंडर नितिन कामथ ने जारी किया माफीनामा, प्लेटफॉर्म में तकनीकी खामियों की बताई वजह

स्कैमर्स ऐसे बनाते हैं शिकार

नितिन कामथ ने कहा कि मोबाइल हाथ में आते ही स्कैमर आपके OTP को इंटरसेप्ट करने से लेकर आपके बैंक खातों को खाली करने तक बड़ी चोट दे सकते हैं और आपको इसका एहसास तक नहीं होगा. वीडियो में उन्होंने आगे बताया कि कैसे एक स्कैमर आपका फ़ोन इस्तेमाल करने का नाटक करते हुए नई ऐप डाउनलोड कर सकता है या मौजूदा ऐप खोलकर निजी जानकारी डाउनलोड कर सकता है या आपके फ़ोन की सेटिंग बदल सकता है ताकि आपके कॉल और मैसेज उनके नंबर पर फ़ॉरवर्ड हो सकें, जिसमें आपके बैंक अलर्ट भी शामिल हैं.

स्कैमर्स से कैसे रहें सावधान?

 इस जानकारी के साथ, स्कैमर आपके बैंक अकाउंट के OTP तक पहुंच सकते हैं और अवैध लेनदेन भी कर सकते हैं. ये लोग आपके पासवर्ड भी बदल सकते हैं. इसलिए, खुद को ऐसे स्कैमर्स से बचाने के लिए अपना फोन किसी भी अजनबी को न दें. अगर कोई आपसे इमजेंसी कॉल की अपील करता भी है तो आप उसका नंबर खुद डायल करें और फोन को स्पीकर पर रखें. ये टिप्स निखिल कामथ ने दिए हैं. 

Zerodha के नितिन कामथ से लोगों की अपील

नितिन कामथ के इस वीडियो पोस्ट को अब तक 450,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.  वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, “आपको कुछ भी असामान्य होता नजर नहीं आएगा. छेड़छाड़ के कोई स्पष्ट संकेत भी नहीं हैं, जिससे खतरा भांपा जा सके. क्या हो रहा है, इस बात का एहसास आपको तब तक नहीं होगा जब तक बहुत देर न हो जा”

यह भी पढ़ें :-  ओडिशा में लोकसभा, विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों में होगा मतदान

दूसरे एक्स यूजर ने कमेंटर किया, “इस तरफ ध्यान दिलाने के लिए थैंक्यू… लेकिन यह दुखद है. पहले से ही समाज में भरोसा कम हो रहा है… इससे चीज़ें और भी बदतर हो जाती हैं.”

वहीं एक अन्य यूजर ने नितिन कामथ से अपील करते हुए कहा कि वह अपने इस वीडियो को कई अन्य भारतीय भाषाओं में भी ट्रांसलेट करें, ताकि इसका प्रभाव ज्यादा हो सके. क्यों कि ज्यादातर स्कैमर्स टारगेट के लिए स्थानीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं. 
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button