जनसंपर्क छत्तीसगढ़

लोगों को आप अच्छा बनाओ तभी सतयुग आ पाएगा, नहीं तो बहुत बड़ा विनाश होगा – बाबा उमाकान्त महाराज

लोगों को आप अच्छा बनाओ तभी सतयुग आ पाएगा, नहीं तो बहुत बड़ा विनाश होगा – बाबा उमाकान्त महाराज

शाकाहारी, चरित्रवान और नशामुक्त लोगों का समाज बनाना है

अंबाला, हरियाणा। बाबा उमाकान्त महाराज ने 17 अगस्त 2025 के सतसंग में कहा कि अच्छा समाज बनाना है। अच्छे लोगों की जरूरत हमेशा रही है और आगे भी रहेगी। चाहे व्यापार हो, चाहे नौकरी हो, मजदूरी हो, खेती हो और चाहे राजनीति हो; सब जगह अच्छे लोगों की जरूरत पड़ेगी। लोग अच्छे लोगों की तलाश करेंगे। आज भी देखो! ईमानदार और चरित्रवान लोगों को नौकरी देने में लोग ज्यादा विश्वास करते हैं कि यह विश्वासपात्र होंगे।

अब वफादार, ईमानदार वही हो सकता है जो शाकाहारी एवं नशामुक्त हो। शाकाहारी का दिल-दिमाग अलग और मांसाहारी, शराबी का अलग होता है। शाकाहारी दयालु, परोपकारी एवं स्वामी भक्त होता है लेकिन मांसाहारियों में, शराबियों में, नशाखोरों में यह बात नहीं मिलती है। तो अच्छे लोगों को लोग खोजेंगे। इंटरव्यू में बहुत से लोगों को बुलाकर उनका इंटरव्यू इसीलिए लिया जाता है कि इस पोस्ट के लिए कौन काबिल है, किस पर विश्वास किया जाए।

धरती माता का आंचल गंदा मत करो

लोगों को आप अच्छा बनाओ क्योंकि तभी सतयुग आ पाएगा और नहीं तो बहुत बड़ा विनाश होगा। जैसे विदेशों में लड़ाइयां हो रही हैं, वहां कोई लाशों को उठाने वाला भी नहीं है और जो बच भी गए उनमें सड़ने, गलने की बदबू आ रही है, हवा दूषित हो रही है। अब मान लो विदेशों में ही लड़ाइयां हुई तो दूषित हवा में क्या आप ठीक से सांस ले पाओगे? नहीं ले पाओगे। कुदरत हर तरह से सजा देने के लिए नाराज खड़ी है। पांचों देवता नाराज हैं; क्योंकि इनके नियम का कोई पालन नहीं कर रहा है और इनको दु:ख दे रहे है।

यह भी पढ़ें :-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के फरसाबहार में 40.89 करोड़ के 13 कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन….

जैसे धरती माता को स्वच्छ और साफ रखना चाहिए लेकिन इस पर लोग खून बहा रहे हैं; जानवरों को काट रहे हैं, उनकी चर्बियां फेंक रहे हैं, उनकी हड्डियों को डाल रहे हैं जिससे सड़न-बदबू पैदा हो रही है। तो इसीलिए धरती माता दुखी हैं कि यह सब हमारे आंचल को गंदा कर रहे हैं। अब धरती माता जिस दिन भी नाराज हुई और हिली तो आप सोचो कि बड़ी-बड़ी बिल्डिंग और उनमें रहने वाले लोगों का क्या हाल होगा?

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button