देश

IIT गुवाहाटी के हॉस्टल में मृत मिला छात्र, इस साल चौथी मौत; गुस्‍साए छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन


गुवाहाटी :

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी गुवाहाटी (Indian Institute of Technology  Guwahati) का एक 21 साल का छात्र अपने हॉस्‍टल के कमरे में मृत पाया गया है. इस प्रतिष्ठित संस्‍थान में इस साल यह चौथी मौत की घटना है. छात्र की मौत से नाराज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्र अब संस्‍थान के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य और वेलफेयर सपोर्ट सिस्‍टम को लेकर सवाल उठा रहे हैं. 

उत्तर प्रदेश के रहने वाले छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया है. 

IIT गुवाहाटी ने छात्र की मौत पर जताया दुख 

संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा, “आईआईटी गुवाहाटी को हमारे समुदाय के एक छात्र की मौत की सूचना देते हुए गहरा दुख है. हम इस मुश्किल वक्‍त में छात्र के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.”

प्रवक्ता ने कहा, “हम अपने छात्र समुदाय को अपने सपोर्ट नेटवर्क तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. आईआईटी गुवाहाटी सभी छात्रों के लिए एक सहायक और सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.”

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है. 

छात्र कल्‍याण के लिए हम प्रतिबद्ध : IIT गुवाहाटी  

प्रवक्ता ने आगे कहा, “आईआईटी गुवाहाटी इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे छात्र समुदाय के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए समर्पित है.” 

9 अगस्त को 24 साल की एमटेक छात्रा भी अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई थी.

ये भी पढ़ें :

* लोगों के बैंक खाते खोलकर की जा रही थी ठगी, गुवाहाटी पुलिस ने ऐसे किया रैकेट का भंडाफोड़
* बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गुवाहाटी में विरोध-प्रदर्शन, रखी 8 सूत्रीय मांग
* कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं जहरीली हल्दी, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानिए सेहत को कैसे पहुंचा रही नुकसान

यह भी पढ़ें :-  छात्रों की आत्महत्या के बीच IIT गुवाहाटी ने उठाया बड़ा कदम, दाखिले के समय व्यापक चिकित्सा जांच अब अनिवार्य



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button