जरा बचके! अप्रैल-जून में आसमान से बरसेगी 'आग', गर्मी होगी और भी खतरनाक; IMD का अलर्ट

इसकी वजह है कि 2025 के गर्म मौसम (अप्रैल से जून) के दौरान पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों और पूर्व-मध्य और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि गर्मी के मौसम के दौरान अप्रैल से जून के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान भी रहने की संभावना है, सिवाय उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ अलग-थलग क्षेत्रों में जहाँ सामान्य न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है.
रातें भी होंगी औसत से ज्यादा गर्म
The Hindkeshariसे एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए भारत मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनमनी ने कहा, “आने वाले गर्मी सीजन के दौरान अप्रैल से जून के बीच रातें भी औसत से ज्यादा गर्म रहने की आशंका है क्योंकि अधिकतर राज्यों में न्यूनतम तापमान भी औसत से ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है”. अप्रैल 2025 के दौरान पूरे देश में औसत बारिश सामान्य (Long Period Average का 88-112%) रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत, प्रायद्वीपीय भारत, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.