बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, मॉर्निंग वॉक कर रहे RJD नेता पर बरसाई गोलियां

तेजस्वी यादव के बगल में आरजेडी नेता पंकज यादव.
पटना:
बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल (Bihar Crime) रहा है. मुंगेर में अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता और प्रदेश महासचिव पंकज यादव की गोली मार (Munger RJD Leader Firing) दी. आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान उन पर गोलियां बरसाई गईं. स्थानीय लोगों ने घायल हालत में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
मॉर्निंग वॉक के दौरान नेता पर दनादन फायरिंग
बताया जा रहा है कि जब RJD नेता मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पंकज यादव को गोली क्यों मारी गई. बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता की छाती में 3 गोलियां लगी है. बदमाशों उनको गोली मारकर तुरंत फरार हो गए. यह घटना मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस अपराधियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.
सरकार को घेर रही RJD
आरजेडी ने अपने नेता पर फायरिंग को लेकर बिहार सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने सवाल उठाया है कि ये किस तरह का शासन और सुशासन है. विपक्षी नेताओं पर फायरिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के हालात में ज्यादा फर्क नहीं बचा है. बिहार में अपराध और अपराधी सिर चढ़कर बोल रहे हैं और सरकार का डर खत्म हो चुका है. साफ दिख रहा है कि बिहार में अपराध और अपराधी मस्त हैं, शासन-प्रशासन पस्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के अंदर बैठे लोग मलाई काटने में बिजी हैं.