बिहार : संपत्ति विवाद में कथित रूप से पिता ने एक बेटे के साथ मिलकर दूसरे बेटे की जान ली

सुधीर की कथित हत्या के बाद रोते हुए उसके परिजन.
नालंदा:
बिहार के नालंदा में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर मंझले बेटे की हत्या कर दी. संपत्ति विवाद में यह हत्या की गई. नालंदा थाना क्षेत्र के बड़गांव में यह वारदात हुई. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है हत्या गले में फंदा डालकर की गई.
नालंदा के बड़गांव में संपत्ति को लेकर एक पिता ने अपने एक बेटे के साथ मिलकर दूसरे बेटे की हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक के बहनोई लालन ने बताया कि बड़गांव निवासी भोला प्रसाद सिंह ने अपने एक पुत्र के मिलकर साथ दूसरे पुत्र सुनील कुमार उर्फ सुधीर कुमार की हत्या कर दी. उनके बीच घर और पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.
सुनील कुमार उर्फ सुधीर कुमार दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता था. कुछ दिन पहले उसके पिता भोला प्रसाद सिंह ने उसे संपत्ति के बंटवारे के लिए गांव बुलाया था. सुधीर दिल्ली से अपने परिवार के साथ बड़गांव पहुंचा. वहां बंटवारे को लेकर उनमें विवाद हो गया.
भोला सिंह का हजारीबाग में भी एक मकान है. सुधीर उसमें भी अपने हिस्सा की मांग कर रहा था. पिता और भाई ने उसे हजारीबाग की जमीन के साथ अन्य संपत्ति में भी बराबर हिस्सा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दे दी.
इसके बाद पिता ने भोला सिंह ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर मंझले बेटे सुधीर की कथित रूप से गले में फंदा डालकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भोला सिंह को हिरासत में ले लिया. सुधीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.