दिल्ली के मॉडल टाउन में युवक ने इस वजह से शख्स को डंडे से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
नई दिल्ली:
नार्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में शुक्रवार दोपहर को फुटपाथ पर ऑरेंज रंग की चादर ओढ़कर सो रहे शख्स पर एक युवक का डंडे से ताबड़तोड़ हमला करने का वीडियो सामने आया है. इतना ही नहीं जब पीड़ित उठकर बैठ जाता है तब भी हमलावर उसपर डंडों से हमला करता रहता है और फरार हो जाता है.
सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. इसमें सामने आया कि डंडे से पिटाई करने वाले युवक का नाम आर्यन है और वो इसी इलाके में एक बुजुर्ग के यहां नौकर का काम करता है. गुरुवार को वो पार्क के पास खुले में पेशाब कर रहा था जिसको लेकर पास की टेंट की दुकान पर काम करने वाला रामफल उसे टोकता है और दोनों की कहासुनी होती है.
पार्क में पेशाब करने से रोका तो डंडे से कर दी पिटाई…
देश की राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए डंडे से पीटा गया, क्योंकि उसने आरोपी को पार्क में पेशाब करने से मना किया था. इससे नाराज आरोपी आर्यन अगले दिन अपने दोस्तों के साथ पीड़ित के पास पहुंचा और उसको जमकर पीटा.… pic.twitter.com/vD4b9H0A9k
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) October 6, 2024
इसी का बदला लेने के लिए शुक्रवार दोपहर आर्यन दोस्तों के साथ आता है और सो रहे रामफल पर डंडों से हमला कर देता है.
पुलिस ने आरोपी आर्यन को मारपीट, झगड़े की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जमानती धाराओं के चलते जसे जमानत दे दी गई.