दुनिया

जर्मनी में कार में बच्ची को बंधक बनाकर हवाईअड्डे में घुसा शख्स, 12 घंटे से गतिरोध जारी

जर्मनी में हैम्बर्ग के हवाई अड्डे पर शनिवार को एक हथियारबंद व्यक्ति ने अपने वाहन से गेट तोड़ दिया और परिसर में गोलीबारी की. इसके बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं और सभी टर्मिनलों के एंट्री गेट सील कर दिए गए. रूस की समाचार एजेंसी टीएएसएस ने जर्मनी के अखबार बिल्ड एम सोनटैग का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.

सिक्योरिटी बैरियर तोड़कर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस एरिया में पहुंचा शख्स

जर्मन अखबार के मुताबिक, टर्मिनल वन के सामने एक कार में एक अज्ञात शख्स देखा गया. वह सिक्योरिटी बैरियर को तोड़कर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस एरिया में चला गया. इसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंच गए. 

हैम्बर्ग हवाई अड्डे ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हैम्बर्ग हवाई अड्डे के एप्रन पर पुलिस की कार्रवाई के कारण चार नवंबर को कोई टेक-ऑफ और लैंडिंग नहीं होगी. सभी प्रभावित यात्रियों को सीधे एयरलाइन से संपर्क करना चाहिए.”

हवाईअड्डे पर आरोपी ने हवाई फायर किए

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के करीब दो बजे (IST) एक बंदूकधारी ने हैम्बर्ग हवाईअड्डे के सिक्योरिटी गेट को तोड़कर अपनी कार घुसा दी. उसने दो हवाई फायर किए और दो ज्वलनशील पदार्थ से भरीं जलती हुई बोतलें कार से बाहर फेंक दीं.

पुलिस ने कहा कि कार के अंदर दो व्यक्ति हैं. उसमें एक 35 वर्षीय शख्स और एक चार साल की बच्ची है. कार को एक प्लेन के नीचे पार्क किया गया है. पुलिस का मानना है कि बंधक की स्थिति के पीछे संभवतः बच्ची की कस्टडी को लेकर लड़ाई है. पुलिस ने कहा कि लड़की की मां ने पहले उसे बताया था कि बच्ची का पिता बच्ची के संपर्क में था.

यह भी पढ़ें :-  US Presidential Debate Live Updates : डोनाल्‍ड ट्रंप और कमला हैरिस प्रेसिडेंशियल डिबेट में थोड़ी ही देर में होंगे आमने-सामने
बच्ची की मां ने उसके अपहरण की सूचना दी थी

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कार ड्राइवर की पत्नी ने इमरजेंसी कॉल करके पुलिस को अपनी बच्ची के अपहरण की सूचना दी थी.

जर्मनी के न्यूज पोर्टल एनडीआर के मुताबिक, बच्ची स्टेज में अपनी मां के साथ रह रही थी. कल बक्सटेहुड के 35 साल के शख्स ने महिला से उसकी बेटी को “जबरन छीन लिया.”

एयरपोर्ट पर विमानों को खाली कराया गया

डीडब्ल्यू (DW) की रिपोर्ट के मुताबिक हवाई अड्डे पर तुर्की एयरलाइंस के एक विमान के साथ-साथ अन्य एयरलाइंस के विमानों को भी खाली करा लिया गया है. अधिकारियों ने टर्मिनल की इमारतों को खाली करा लिया है. मौजूदा गतिरोध के चलते आज 60 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं जिससे 3000 से अधिक यात्री प्रभावित हुए हैं.

हैम्बर्ग पुलिस ने पहले कहा था कि इमरजेंसी सर्विसेज की एक बड़ी टुकड़ी हवाई अड्डे पर मौजूद है. उसने कहा था कि मनोवैज्ञानिकों के साथ-साथ विशेषज्ञ अधिकारी भी मौके पर हैं और वे बातचीत के लिए वाहन में मौजूद व्यक्ति के संपर्क में हैं.

(इनपुट एफपी और एएनआई से)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button