दिल्ली के गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, कार में सवार थे हमलावर, आपसी रंजिश की आशंका

नई दिल्ली:
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी के पास एक स्कूटी सवार युवक को कार से आए अपराधियों ने गोली मार दी. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम रोहित चावड़ा बताया जा रहा है. मृतक गाजीपुर कूड़े घर मैं सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. मृतक के मामा ने मीडिया को बताया कि युवक को पिछले कुछ दिनों से धमकी दी जा रही थी. घटना से नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया बाद में पुलिस की तरफ से मिले अश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया.
(Except for the headline, this story has not been edited by The Hindkesharistaff and is published from a press release)