शव नहीं इंसानियत की बेकद्री! झांसी में मृतक के पैरों में बांधा कपड़ा… जमीन पर घसीटा

यह पहला वीडियो नहीं
वायरल हो रहा यह वीडियो झांसी मेडिकल कॉलेज के उसी पोस्टमार्टम हाउस का है, जिसका पिछले दिनों एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि एंबुलेंस संचालक किस प्रकार शव को नीचे पटक रहा है. एक बार फिर इस प्रकार का वीडियो वायरल होना कई सवाल खड़े कर रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में किस प्रकार शवों के साथ बेकद्री की जाती है.

पहले भी दर्ज है मामला : पुलिस
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्रकाश में आया है, जिसमें दो व्यक्ति एक डेड बॉडी को खींचते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
उन्होंने कहा कि वीडियो में नजर आने वाले शख्स के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसकी शिकायत सीएमओ झांसी ने की थी. उस वीडियो में दिखाया गया था कि लाश को किस प्रकार गाड़ी से पटक कर बेकद्री की जा रही है.