लखनऊ में मंत्रीजी के घर ही हाथ साफ कर गए चोर, पीछे से आए और ले गए लाखों का कैश और जेवर
लखनऊ:
यूपी की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर से लाखों रुपये और जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हुसैनगंज के डायमंड डेयरी अपार्टमेंट स्थित ओम प्रकाश राजभर के घर से सोमवार रात को चोरी हुई है. चोरी का शक ड्राइवर पर है. राजभर के बेटे अरविंद राजभर के दूसरे ड्राइवर ने पहले ड्राइवर के खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अंबेडकरनगर की टांडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कैश भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का डायमंड डेयरी अपार्टमेंट में फ्लैट है. इस फ्लैट में उनके बेटे अरविंद राजभर परिवार समेत रहते हैं. अरविंद की गाड़ियां बलिया निवासी संजय राजभर और अंबेडकरनगर के रामजीत राजभर हैं. ड्राइवर संजय ने हुसैनगंज कोतवाली में अंबेडकरनगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी रामजीत राजभर और उनके बावर्ची महाराजगंज निवासी गौरव साहनी पर चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.
हालांकि, इस मामले में देर शाम को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने वीडियो जारी कर 3 करोड़ रुपये चोरी होने की बात को अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा, “वह दूसरे ड्राइवर के इलाज के लिए 2.75 लाख रुपये अपने साथ लेकर गया था. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. पुलिस अपना काम कर रही है.”
इंस्पेक्टर हुसैनगंज राजकुमार गुप्ता ने बताया कि ड्राइवर संजय राजभर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले में CCTV के फुटेज भी खंगाल रही है.