देश

मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर चलाई गोलियां, एक की हुई मौत


मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोली बरसाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दादा, बेटे और पोते पर घर में घुसकर गोलियां चलाई गई थीं. इस घटना में एक की मौत हो गई, वहीं दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि यह मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र के लदौरा पंचायत के सुमेरा गांव की घटना है. आपसी विवाद में पिता, पुत्र और पोते पर अंधाधुन फायरिंग की गई. घटना में सुरेश साह, उसके पुत्र अजय शाह और 13 साल के पोते अंकुश कुमार को गोली मार दी गई. 

अस्पताल में अजय शाह की हुई मौत

गोली चलने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. गंभीर हालत में परिजनों ने तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अजय शाह की मौत हो गई. वहीं सुरेश और अंकुश की हालत नाजुक बताई जा रही है. अजय साह को सीने और पेट में गोली लगी थी. सुरेश शाह के भी पेट में गोली लगी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर तुर्की थाना की पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है. वहीं घटना के बाद गांव मे तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

तीन भाइयों ने मिलकर घटना को दिया अंजाम

बताया जा रहा है कि तीन भाइयों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपित फरार हो गए. अजय शाह के छोटे भाई चंदन शाह ने पड़ोस के अशोक शाह के पुत्र साहेब, राजा और राहुल पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई अजय शाह ने साहेब के खिलाफ चार महीना पहले एक केस की गवाही दी थी. जिसको लेकर उसने पूरे परिवार को गोली मार कर हत्या कर देने की धमकी दी थी. साहेब का गांव के ही एक परिवार से विवाद हुआ था. 

यह भी पढ़ें :-  नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायकों संग की बैठक, जल्द कर सकते हैं इस्तीफे का ऐलान

रात के वक्त किया था हमला

अजय ने बताया कि पूरा परिवार खाना खाकर सोने चला गया था. तभी सुजीत उर्फ साहेब दो अन्य भाइयों राजा और राहुल के साथ हथियार से लैस होकर पहुंचा. इसी दौरान दरवाजा खटखटाया और दरवाजा नहीं खोलने पर जोर से दरवाजा पीटने लगा. अजय शाह बाहर निकले और तभी साहेब ने पिस्तौल निकाल कर ताबड़तोड़ गोलियां दागना शुरू कर दिया. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फायरिंग की आवाज सुनकर अजय के शोर मचाने पर पिता सुरेश शाह जब बाहर निकले तो उन्हें भी पेट में गोली मार दी. बगल के कमरे में भतीजा अंकुश कुमार बाहर निकाला तो उसे भी गोली मार दी. चंदन ने बताया कि जब वह कमरे से बाहर निकला तो तीनों आरोपित गोली मारकर फरार हो गए थे. पड़ोसी और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बैरिया स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां अजय शाह की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि सुमेरा गांव में आपसी विवाद में गोलीबारी में एक की मौत हुई है और दो की हालत गंभीर है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button