नोएडा में महिला ने 6 साल के बच्चे को मारा थप्पड़, वीडियो बनाने वाली महिला को भी नहीं छोड़ा
नोएडा:
ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़ा तब बड़े विवाद में बदल गया जब एक महिला ने छह साल के बच्चे को थप्पड़ मार दिया. महिला ने बच्चे को इतनी तेज थप्पड़ मारा कि उसके गाल पर निशान पड़ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बच्चों के बीच इस वजह से लड़ाई हो गई थी क्योंकि दोनों में से एक की मां ने उसे बुला लिया था. इसके बाद महिला अपना आपा खो बैठी और उसने एक बच्चे के गाल पर थप्पड़ मार दिया.
जब बच्चे की मां और एक अन्य महिला ने उससे पूछा कि उसने थप्पड़ क्यों मारा तो उसने धमकी देते हुए कहा कि वो दोबारा बच्चे को थप्पड़ मार देगी. इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें महिला कहते हुए नजर आ रही है कि, “जब भी मुझे वो अकेले दिखेगा, मैं उसे थप्पड़ मारूंगी”. एक महिला घटना का वीडियो बनाने लगी और उसने महिला से पूछा, “हमें बताओ कि तुमने बच्चे को थप्पड़ क्यों मारा?” इसके बाद महिला ने रिकॉर्डिंग कर रही महिला को भी थप्पड़ मार दिया, जिससे उसका फोन नीचे गिर गया.
वहीं एक अन्य वीडियो में महिला वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स के साथ गाली-गलोच करते हुए नजर आ रही है. जिस बच्चे को महिला ने थप्पड़ मारा था, उसके पिता ने महिला के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की है.
थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत गौर सिटी-2 में 02 बच्चों के बीच में विवाद हुआ, जिसको लेकर दोनों बच्चों के मां के मध्य विवाद हुआ, जिस पर वादी की तहरीर पर विपक्षी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्ता से पूछताछ की जा रही है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
— DCP Central Noida (@DCPCentralNoida) December 17, 2024
घटना के वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, “यह हादसा गौर सिटी 2 का है. यहां पर दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जो बाद में दो माताओं के बीच विवाद में बदल गया. इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसपर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा.”