प्रयागराज में एयरफोर्स के इंजीनियर की घर में ही गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने ऐसे की वारदात

नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय वायुसेना के एक चीफ इंजीनियर की हत्या कर दी गई.चीफ इंजीनियर का नाम एसएन मिश्र है.मिश्र की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई, जब अपने घर में सोए हुए थे.हत्या की यह वारदात सुबह करीब तीन बजे हुई. हमलावरों ने खिड़की को खट-खटाकर उसे खुलवाया था. हत्या की यह वारदात बम्हरौली इलाके की एयरफोर्स कॉलोनी में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के साथ-साथ वायुसेना भी इस मामले की जांच कर रही है.
कब और कहां हुई यह वारदात
प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली इलाके में स्थित एयरफोर्स कॉलोनी में ही एसएन मिश्र का आवास है. वो अपने परिवार के साथ वहां रहते हैं. शनिवार तड़के करीब तीन बजे कुछ लोगों ने उनके घर के खिड़की पर दस्तक दी. जैसे ही मिश्र ने खिड़की खोली हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर उनके परिजन वहां पहुंचे.मिश्र लहुलुहान पड़े थे. उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कितने एंगल से हत्याकांड की जांच कर रही है पुलिस
इस घटना की सूचना पाकर वायुसेना और पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर फारेंसिक की टीम को बुलाया. इस टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने मिश्र के कमरे की सील कर दिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर हमलावरों का पता लगा रही है. पुलिस इस हत्याकांड की कई एंगल से जांच कर रही है.इसमें पारिवारिक रंजिश का एंगल भी शामिल है. पुलिस इस मामले की विभाग की रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है.इसी एंगल पर वायुसेना ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ट्रैरिफ से पहल ट्रंप ने क्यों की PM मोदी की इतनी तारीफ, पढ़िए जरा Grok ने क्या समझाया