देश

पुणे में कॉलेज छात्र को ड्रग्स के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये ठगे

पुणे के छात्र को ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों ठगे

पुणे (Pune Case) में एक कॉलेज छात्र को ड्रग्स बेचने के झूठे मामले में गिरफ्तार करने की धमकी देकर 4 लाख 98 हजार रुपये ऑनलाइन लेने के आरोप में पिंपरी चिंचवड़ की देहुरोड पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में दो पुलिस कर्मचारी सहित कुल 8 आरोपी हैं. इस साजिश में शामिल आरोपियों के नाम हैं-हेमंत गायकवाड़, सचिन शेजल, अमन अमीन शेख, हुसैन डांगे, मोहम्मद अहमर मिर्जा, शंकर गोर्डे, मुन्ना स्वामी, अनिल चौधरी. बता दें कि हेमंत गायकवाड़ और सचिन शेजल दोनों पुलिस वाले हैं. एक आरोपी  देहुरोड पुलिस स्टेशन में कार्यरत अमन अमीन शेख पूर्व कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष अमीन शेख का बेटा है.

यह भी पढ़ें

पीड़ित कॉलेज छात्र की मुलाकात सबसे पहले अमन से हुई. अमन ने देहूरोड पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिसकर्मी शेजल और गायकवाड़ के साथ मिलकर साजिश रची और होटल में बुलाकर उसकी जेब में एक पैकेट डाल दिया, जिसमें ड्रग्स था. बाद में फोन कर पुलिस को टिप दी और पुलिस ने आकर तलाशी ली तो एनडीपीएस का केस बनाने की धमकी दी और मामला रफा दफा करने के लिए  20 लाख रुपये की मांग की. बाद में 8 लाख में समझौता हुआ और  दो अलग-अलग खातों में 5 लाख रुपये लिए.

बाद में  पीड़ित छात्र के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. फिलहाल, साजिश में शामिल आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. चारों संदिग्धों को देहुरोड पुलिस और पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है. शेजल और गायकवाड़ के साथ दो अन्य लोग फरार हैं और देहुर रोड पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें :-  नरेंद्र मोदी के स्वागत में 'मोदी-मोदी' का जयघोष, नायडू और नीतीश ने गर्मजोशी से मिलाया हाथ

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button