देश

पंजाब: बटाला में भी अमृतसर जैसी घटना, बम फेंककर फरार हुआ बाइक सवार, जांच जुटी पुलिस

ये धमाका कुछ शरारती तत्वों की साजिश लग रही है.


बटाला:

पंजाब के बटाला के इमली मोहल्ले में स्कूटर पर आए एक अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक वस्तु इलाके में फेंककर दहशत फैला दी. विस्फोट इतना तेज था कि उसकी आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी. विस्फोट की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र के लोग सड़कों पर आ गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक व्यक्ति स्कूटर पर अपना चेहरा ढके हुए आया और उसने कुछ फेंका जिसकी आवाज बहुत तेज थी. धमके के बाद लोगों में दहशत फैल गई और हर कोई अपने घर से बाहर आ गया. मोहल्ले के अधिवक्ता चंदन ने बताया कि हमारा घर गली के अंदर है, उसके बावजूद भी विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने आगे कहा, धमके से दहशत का माहौल बन गया. जिस सड़क पर विस्फोट हुआ, वह ऐतिहासिक गुरुद्वारा कंध साहिब और सिद्ध शक्ति पीठ मंदिर काली द्वार की  को जाने वाली सड़क है. माना जा रहा है कि 6 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार आ रहा है. ऐसे में यह कुछ शरारती तत्वों द्वारा दहशत फैलाने का प्रयास हो सकता है.

उल्लेखनीय है कि अमृतसर जिले में स्थित मंदिर पर पिछले शनिवार रात 12:30 बजे हमला किया गया था, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी. खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था. यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे. गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. 

यह भी पढ़ें :-  धीरे-धीरे... बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश कुमार



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button