दुनिया

यूक्रेन में शांति बनाने पर सहमति, सऊदी बैठक में US ने कहा- रूस के साथ सहयोग की नींव रखेंगे

रूस-यूक्रेन जंग को लेकर सऊदी अरब के रियाद में अमेरिका और रूस के बीच बड़ी बैठक हो रही है. इस बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी है. मंगलवार को रियाद में हुई बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस के साथ बैठक भविष्य में सहयोग की नींव रखेगा. दरअसल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को अपनी रियाद बैठक में यूक्रेन युद्ध को लेकर मतभेदों के बावजूद अपने दोनों देशों के बीच “भविष्य में सहयोग” का समर्थन किया.

बैठक का मकसद- भविष्य में सहयोग की संभावना को तलाशना

विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, रुबियो और लावरोव “आपसी भू-राजनीतिक हित और ऐतिहासिक आर्थिक और निवेश के अवसरों के मामलों पर भविष्य के सहयोग के लिए आधार तैयार करने पर सहमत हुए, जो यूक्रेन में संघर्ष के सफल अंत से उभरेगा”. इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना और भविष्य में सहयोग की संभावनाओं को तलाशना है.

यूक्रेन में शांति बनाने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर सहमति

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिकी-रूस वार्ता में शामिल पक्षों ने यूक्रेन में शांति स्थापित करने, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक उच्चस्तरीय टीम बनाने पर सहमति जताई है. अमेरिका और रूसी प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रियाद में यूक्रेन संकट का समाधान निकालने के लिए मिले. इस दौरान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी मौजूद रहे.

दूतावास में कर्मचारियों की संख्या बहाल करने पर बनी सहमित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रुबियो ने बताया कि दूतावास में कर्मचारियों की संख्या बहाल करने पर भी सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में की गई कार्रवाइयों ने दोनों देशों के राजनयिक मिशनों की संचालन क्षमता को कम कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, “हमें ऐसे जीवंत राजनयिक मिशनों की जरूरत होगी जो इस प्रक्रिया को जारी रखने के लिए कार्य करने में सक्षम हों.”

यह भी पढ़ें :-  किम क्या जंग के मूड में? रूस भी दे रहा साथ, जानिए क्यों सुलग रहा फिर कोरिया प्रायद्वीप

यूक्रेन में युद्ध खत्म में केवल ट्रंप ही सक्षमः रुबियो

रुबियो ने कहा कि केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही ‘युद्ध (यूक्रेन में) को  खत्म करने में सक्षम हैं.’ उन्होंने कहा, “सिर्फ कुछ महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप ने पूरी वैश्विक चर्चाओं को बदल दिया है, सिर्फ राष्ट्रपति ट्रंप ही ऐसा कर सकते हैं.” क्रेमलिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि रियाद में अमेरिका-रूस वार्ता ‘सकारात्मक’ प्रगति के साथ संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि यह सभी मुद्दों पर एक गंभीर बातचीत थी. दोनों पक्ष एक-दूसरे के हितों को ध्यान में रखने पर सहमत हुए.

चार घंटे तक रूस और अमेरिकी अधिकारियों ने की बातचीत

बताते चले कि अमेरिका और रूसी अधिकारियों ने मंगलवार को रियाद में चार घंटे से अधिक समय तक बातचीत की. हालांकि इस बैठक में यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी इसमें शामिल नहीं थे. जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेता चिंतित हैं कि ट्रंप मास्को के साथ जल्दबाजी में कोई समझौता कर सकते हैं, जो उनके सुरक्षा हितों की अनदेखी करेगा और पुतिन को भविष्य में यूक्रेन या अन्य देशों को धमकाने के लिए स्वतंत्र छोड़ देगा.

यह भी पढ़ें –  The HindkeshariExplainer: सऊदी में ट्रंप-पुतिन के बीच यूक्रेन पर क्या होगी डील? कौन क्या खोएगा, जानिए

(IANS इनपुट के साथ)

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button