देश

फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, जानें पूरा मामला

आरुषि से फिल्म में रोल दिलाने और फिल्म निर्माण में निवेश करने के नाम पर करोड़ की ठगी.


देहरादून:

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक से फ़िल्म में रोल दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी कर ली गई है. पुलिस FIR के मुताबिक आरुषि निशंक को फिल्म में रोल दिलाने और फिल्म निर्माण में निवेश करने के नाम पर मुंबई मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर द्वारा 4 करोड़ की ठगी की गई है. आरुषि की तरफ से देहरादून की शहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. ठगी के आरोप में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

क्या है पूरा मामला

दरअसल आरुषि निशंक अपनी प्रोडक्शन कंपनी हिमश्री फिल्म के तहत फिल्म निर्माण और एक्टिंग से जुड़ी है. जो लंबे समय से इस फील्ड में सक्रिय रूप से काम कर रही है. उन्होंने शिकायत में बताया कि मुंबई के प्रोड्यूसर मानसी और वरुण बागला ने उनसे कुछ दिन पहले संपर्क किया था उन्होंने खुद को मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताया. उन्होंने आरुषि को कहा कि वह आंखों की गुस्ताखियां फिल्म का निर्माण कर रहे है. जिसमें शायना कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में रहेंगे. जिस फिल्म में एक अन्य मुख्य रोल दिलाने और निवेश के नाम पर दोनों ने आरुषि निशंक से अलग समय पर 4 करोड़ों की रकम ले ली.

यह भी पढ़ें :-  37 शहरों में पारा 45 पार : जानें देश में कैसे कहर बरपा रही गर्मी? कब मिलेगी इससे निजात

इनकी बातों पर भरोसा कर आरुषि ने 9 अक्टूबर, 2024 को मिनी फिल्म्स प्राइवेट कंपनी के साथ एमओयू भी साइन किया था. इसके बाद 10 अक्टूबर को उन्होंने पहली किश्त के रूप में 2 करोड रुपए दिए. इसके बाद 30 अक्टूबर को 75 लाख रुपए और दिए. इसके बाद भी 19 नवंबर को एक करोड़ जबकि 27 नवंबर को 25 लाख रुपए भी दे दिए गए. अब फिलहाल पुलिस मामलें की तफ्तीश में जुट गई है और सूत्रों के मुताबिक जल्द देहरादून पुलिस मुंबई मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर को पूछताछ के लिए बुला सकती है.

ये भी पढ़ें-  पेट में छुपाई 12 करोड़ की कोकीन, तस्करी के आरोप में ब्राजील की महिला दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button