देश

"पारस्परिक रूप से व्यावहारिक समाधानों पर सहमति": मालदीव राजनयिक विवाद पर भारत

भारत-मालदीव के बीच मुद्दों पर सहमति. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारत और मालदीव के बीच पिछले काफी दिनों से विवाद (India Maldives Row) चल रहा है, जिसके बाद एक ही सवाल है कि क्या भारतीय सैनिक मालदीव से वापस लौट आएंगे. दोनों देशों ने इस पर फैसले के लिए दिल्ली में एक बैठक की. बैठक के बाद नई दिल्ली की तरफ से कहा गया कि दोनों ही देश “पारस्परिक रूप से व्यावहारिक समाधानों पर सहमत हुए है, जिसमें सैनिकों की वापसी का कोई जिक्र नहीं है. दूसरी तरफ, मालदीव ने दावा किया कि मई तक भारतीय सैनिकों को बदल दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-मालदीव पर बोले एस जयशंकर- पद के मुताबिक सब हों जिम्मेदार, भारत हर मसले पर बातचीत को तैयार

भारत-मालदीव के बीच इन मुद्दों पर सहमति

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान, चल रही विकास सहयोग परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने समेत साझेदारी को बढ़ाने की दिशा में द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की.” मंत्रालय ने कहा, “दोनों पक्ष मालदीव के लोगों को मानवीय और चिकित्सा सुविधा देने वाले भारतीय विमानन प्लेटफार्मों के लगातार संचालन को सक्षम करने के लिए पारस्परिक रूप से व्यावहारिक समाधानों पर भी सहमत हुए.”

एक विमानन प्लेटफॉर्म पर सैन्य कर्मियों को बदलेगा भारत

भारत ने द्वीपसमूह के विशाल समुद्री क्षेत्र में गश्त करने के लिए तीन विमानों को संचालित करने और मेडिकल स्टाफ समेत करीब 80 कर्मियों की तैनाती की है. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा, ” बैठक में दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि भारत सरकार 10 मार्च तक तीन विमानन प्लेटफॉर्मों में से एक में सैन्य कर्मियों को बदल देगी और अन्य दो प्लेटफार्मों में सैन्य कर्मियों को बदलने का काम 10 मई तक पूरा कर लेगी.”

यह भी पढ़ें :-  भारत दौरे पर मालदीव के राष्‍ट्रपति मुइज्‍जू, विदेश मंत्री के साथ की बातचीत, PM मोदी से कल मुलाकात

मुइज्जू ने भारत से की थी सैनिक वापस बुलाने की बात

दिसंबर में दुबई में हुए COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच एक बैठक के बाद दोनों पक्षों ने कोर ग्रुप स्थापित करने का फैसला लिया. बता दें कि मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारतीय सेना को बाहर निकालने का वादा करने के बाद नवंबर में सत्ता में आए थे.भारत हिंद महासागर द्वीपसमूह को अपने प्रभाव क्षेत्र में मानता है, लेकिन मालदीव अपने सबसे बड़े करदाता चीन की तरफ हो गया है. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने जनवरी में चीन की अपनी पहली राजकीय यात्रा की थी, वहां से लौटने के बाद उन्होंने भारत से 15 मार्च तक अपने सैनिक वापस बुलाने की बात कही थी. 

ये भी पढ़ें-अमेरिका का बदला: सीरिया में किए हवाई हमले; 18 ईरान समर्थक लड़ाके मारे गए: रिपोर्ट

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button