देश

"इंडिया गठबंधन अपने वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ कर रहा है" : PM मोदी


पटना/डेहरी:

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर शनिवार को तीखा हमला किया और उस पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘‘गुलामी” और ‘‘मुजरा” करने का आरोप लगाया. पाटलिपुत्र और काराकाट संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला किया और अल्पसंख्यक संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पछड़ा वर्ग को ‘‘आरक्षण से वंचित” करने के लिए राजद और कांग्रेस जैसे दलों को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है. मैं इस प्रदेश की भूमि पर यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को लूटने और उन्हें मुसलमानों को देने की ‘इंडिया’ गठबंधन की योजनाओं को विफल कर दूंगा. वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते हैं.”

पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन उन लोगों के समर्थन पर भरोसा कर रहा है जो ‘‘वोट जिहाद” में लिप्त हैं. साथ ही उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया, जिसमें कई मुस्लिम समूहों को ओबीसी की सूची में शामिल करने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को रद्द कर दिया गया है.

 PM मोदी भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. उन्होंने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘कई लोगों का भगवान राम से इतना झगड़ा है कि वे राम कृपाल के नाम पर भी नाक-भौं सिकोड़ सकते हैं.”

यह भी पढ़ें :-  सागवान की लकड़ी, साढ़े चार फीट लंबाई, ऐसे 15 संदूकों में रखा जाएगा रत्‍न भंडार का कीमती सामान

मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘एलईडी बल्ब के युग में वे ‘लालटेन’ (राजद का चुनाव चिह्न) लेकर घूम रहे हैं, जिससे केवल उनका घर रोशन होता है और पूरे बिहार को अंधेरे में रखा जाता है.”



गौरतलब है कि लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती लगातार तीसरी बार पाटलिपुत्र से अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को एक ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जो विश्व मंच पर भारत की ताकत के साथ न्याय कर सके. लेकिन ऐसा लगता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन शीर्ष पद के साथ ‘म्यूजिकल चेयर’ खेलने पर आमादा है.”

मोदी ने काराकाट संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘चार जून शाम होते ही राजद वाले कहेंगे, ये कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी. एक-दूसरे के कपड़े फाडना शुरू कर देंगे. कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा खरगे जी के सिर पर फोड़ करके विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा और बेचारे खरगे जी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सहते-सहते थक जाएंगे.”

Advertisement


मोदी ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन वाले देश को डराते थे. कहते थे अगर राम मंदिर बना तो देश में बवाल हो जाएगा, खून की नदियां बहेंगी. आज राम लला मंदिर में विराजमान हैं, कोई बवाल हुआ क्या, कोई खून की नदियां बहीं क्या. ये कहते थे कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 अगर हटी तो यह पाकिस्तान में चले जाएंगे. अगर धारा 370 हटी तो आग लग जाएगी. अगर धारा 370 हटी तो देश में बम धमाके होंगे. भांति-भांति की धमकी और डर पैदा करना. मोदी न इनकी धमकियों से डरा है, न कभी रुका है.”

यह भी पढ़ें :-  5 चरण में देशभर में 258 सीटों पर कम हुई वोटिंग, सिर्फ एक राज्‍य में पड़े अधिक वोट

उन्होंने कहा, ‘‘यह डरपोक कांग्रेस और राजद वाले अभी क्या कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. इन डरपोक लोगों के कारण पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे भारत पर हमला करके चले जाते थे. मोदी इनकी तरह डरता नहीं है. मोदी ने सेना को कहा कि जाओ घर में घुसकर के मारो. आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले सौ बार सोचता है.”

उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेलमंत्रित्वकाल में कथित तौर पर नौकरी के बदले भूखंड घोटाला की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, कान खोलकर सुनलो, उनके भी जेल जाने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.”

मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘इंडिया गठबंधन के एक सहयोगी दल द्रमुक के नेता ने बिहारियों के लिए भद्दी-भद्दी गालियां दीं. तेलंगाना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को भला-बुरा कहा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आए दिन बिहारियों को गालियां देती हैं लेकिन राजद और कांग्रेस के नेताओं में उनके खिलाफ एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं है.”

राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जो पहली बार के मतदाता हैं, उनको जरा ‘जंगलराज पार्ट-2′ से सावधान करना चाहता हूं. ‘जंगलराज’ वालों ने जो मुसीबतें खड़ी कर दी थीं, यह जरा पहली बार के मतदाताओं को पता होना चाहिए.”

मोदी ने कहा, ‘‘मैंने ठीक एक महीने पहले ‘इंडिया’ गठबंधन वालों को चुनौती दी थी. मैंने उनसे कहा था कि चुनाव में आए हो, जनता जनार्दन को लिखकर के दो कि हम सत्ता में आएंगे तो हम संविधान में परिवर्तन नहीं करेंगे, एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीन नहीं लेंगे. धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे, हम इसे छीनकर मुसलमानों को नहीं देंगे. एक महीना हो गया लिखने की बात छोड़ों बोलने की उनकी हिम्मत नहीं है, इसका मतलब मन में पाप है.”

यह भी पढ़ें :-  "महाराष्ट्र में आपका मुझसे मुकाबला", PM मोदी को उद्धव ठाकरे ने दी चुनौती



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button