दुनिया
"भारत इजराइल के साथ" : हमास के हमलों के बीच सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड; इजराइल ने दिया भारत को धन्यवाद

PM मोदी ने कहा कि भारत की संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. (फाइल)
तेल अवीव:
इजराइल (Israel) ने हमास द्वारा किए गए हमलों के बाद समर्थन के लिए भारत को धन्यवाद दिया है. दरअसल, ‘एक्स’ पर “भारत इजराइल के साथ” ट्रेंड करने लगा था. इजराइल के विदेश मंत्रालय की डिजिटल डिप्लोमेसी टीम द्वारा प्रबंधित ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर इजराइल ने कहा, “थैंक्यू इंडिया” और साथ ही एक एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें यह दर्शाया है कि ‘एक्स’ पर “भारत इजराइल के साथ” ट्रेंड कर रहा था.