दुनिया

बांग्लादेश में पूजा मंडपों पर हमले और हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं पर भारत ने जताई चिंता


नई दिल्ली:

भारत सरकार ने बांग्लादेश में पूजा मंडपों पर हमले और हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने व नुकसान पहुंचाने की घटनाओं पर चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा है कि, हम ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले तथा सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना को गंभीर चिंता के साथ देखा रहे हैं. यह निंदनीय घटनाएं हैं. 

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेश में मंदिरों तथा देवताओं को अपवित्र करने व नुकसान पहुंचाने के एक व्यवस्थित पैटर्न का अनुसरण किया जा रहा है, जिसे हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं. हम बांग्लादेश सरकार से विशेष रूप से इस शुभ त्योहार के समय हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों तथा उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं.

बांग्लादेश में 17 लोग गिरफ्तार

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव से संबधित करीब 35 अप्रिय घटनाओं के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 12 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. बांग्लादेश की पुलिस के अनुसार यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही पता चला था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उपहार में दिया गया एक हस्तनिर्मित स्वर्ण मुकुट दुर्गा पूजा समारोह के दौरान बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी सतखीरा जिला स्थित एक हिंदू मंदिर से चोरी हो गया. 

पांच-दिवसीय हिंदू धार्मिक उत्सव बुधवार को देवी दुर्गा के आह्वान के साथ शुरू हुआ, जिसे महाषष्ठी के नाम से जाना जाता है. यह उत्सव रविवार को देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के साथ समाप्त होगा. 

यह भी पढ़ें :-  लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए ब्लास्ट में अब तक क्या कुछ पता चला, इन 10 प्वाइंटर्स में जानें

बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में हिंदू सिर्फ आठ फीसदी

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को पांच अगस्त को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद भड़की हिंसा के दौरान उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा संपत्तियों में तोड़फोड़ की गई और मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया गया. बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में हिंदू सिर्फ आठ फीसदी हैं.

अखबार ‘द ढाका ट्रिब्यून’ ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मोहम्मद मोइनुल इस्लाम के हवाले से कहा है कि, ‘‘एक अक्टूबर से लेकर अब तक देशभर में जारी दुर्गा पूजा उत्सव से संबंधित 35 घटनाएं हुई हैं, जिनमें 11 मामले दर्ज किए जा रहे हैं, 24 जनरल डायरी दर्ज की गईं और 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.” उन्होंने शुक्रवार को ढाका में बताया कि देशभर में 32,000 से अधिक मंडपों में दुर्गा पूजा के आयोजन किए जा रहे हैं.

पुलिस के पास मुकुट चोरी करने वालों का रिकॉर्ड

इस्लाम ने सोने का मुकुट चोरी होने की घटना पर आश्वस्त किया कि पुलिस के पास घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे व्यवधानों में शामिल लोगों को सजा दिलाई जाएगी. अगर कोई दुर्गा पूजा के दौरान अराजकता पैदा करने या दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में शामिल होने का प्रयास करेगा तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे.” चटगांव में हमले के बारे में उन्होंने कहा कि गुरुवार को एक छापे के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और इसके पीछे के उद्देश्य का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

इससे पहले ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ ने बताया कि गुरुवार को करीब छह लोगों ने ढाका से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चटगांव के जात्रा मोहन सेन हाल में एक दुर्गा पूजा मंडप के मंच पर इस्लामी क्रांति का आह्वान करते हुए एक गीत गाया, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया. इस घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों के बीच और आक्रोश पनप गया.

यह भी पढ़ें :-  हमास के 5000 रॉकेट दागने से शुरू हुए इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध में करीब 450 की मौत

संभावना जताई जा रही है कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस रविवार को ढाका में स्थित प्रमुख शक्ति पीठों में से एक प्राचीन ढाकेश्वरी मंदिर जाएंगे. 

यह भी पढ़ें-

भारत में बांग्लादेश जैसे हालात, समाज को तोड़ने की कोशिश, RSS प्रमुख ने मोदी सरकार को कुछ यूं किया अलर्ट

बांग्लादेश, इजरायल-हमास, देश के छिपे दुश्मन… जानिए मोदी सरकार को भागवत का क्या संदेश


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button