देश

भारत-इंडोनेशिया व्यापार 10 वर्षों में चार गुना बढ़ सकता है: ‘इंडोनेशिया बिजनेस चैंबर’ के प्रमुख


नई दिल्ली:

इंडोनेशिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केएडीआईएन) के प्रमुख अनिंद्य बाकरी ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 30 अरब अमेरिकी डॉलर का है और यह एक दशक में चार गुना बढ़ सकता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि दोनों देश एक साथ मिलकर वृद्धि करेंगे और प्रभावी तरीके से विश्व की सेवा करेंगे. विनिर्माण व बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर केंद्रित कंपनी बाकरी एंड ब्रदर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंध, व्यापार व निवेश संबंधों को गहरा करने में मददगार हैं.

बाकरी व्यापार संबंधों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने वाले इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, ‘‘ यह संबंध अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है। व्यापार व निवेश के मामले में 30 अरब अमेरिकी डॉलर का मौजूदा व्यापार अब भी बहुत कम है. अगर सही तरीके से प्रबंधन किया जाए तो यह 10 साल में चार गुना हो सकता है.”

बाकरी ने कहा, ‘‘ अधिक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हम विश्व की सेवा के लिए एक साथ कैसे काम कर सकते हैं, चाहे विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, औषधि, शिक्षा या ऊर्जा बदलाव… कोई भी क्षेत्र हो.” भारत और इंडोनेशिया के इस वर्ष व्यापार व निवेश पर कार्य समूह की दूसरी बैठक और व्यापार में लंबित शुल्क व गैर-शुल्क बाधाओं के समाधान के लिए व्यापार मंत्रियों के चौथे द्विवार्षिक मंच की बैठक आयोजित करने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि इंडोनेशिया और भारत एक साथ मिलकर बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ सकते हैं और सांस्कृतिक इतिहास निश्चित रूप से इसमें मदद करता है. हम रामायण, भगवद् गीता और महाभारत की अपनी-अपनी व्याख्याओं को लेकर गर्वित महसूस करते हैं.”

यह भी पढ़ें :-  पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में एक साल से कम समय में हुए 6.85 लाख इंस्टॉलेशन

बाकरी ने कहा, ‘‘रक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर हमारे राष्ट्रपति ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें भारत उत्कृष्ट है. साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और इंडोनेशिया दोनों की रणनीतिक स्थिति को देखते हुए, मुझे आश्चर्य नहीं है कि इससे नौकरियां उत्पन्न हो सकती हैं और व्यापार में अधिक संतुलन हो सकता है.” गौरतलब है कि इस बार गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि थे.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रिक्स देशों के खिलाफ दिए बयानों पर बाकरी ने कहा कि शुल्क और गैर-शुल्क बाधाएं मुक्त व्यापार में अवरोध हैं. उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के संघ ‘ब्रिक्स’ में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में हम उम्मीद करते हैं कि ब्रिक्स का सदस्य बनने का हमारा प्रयास अमेरिका के साथ हमारे भावी संबंधों में बाधा नहीं बनेगा.”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका, इंडोनेशिया के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार बना हुआ है और वह शीर्ष एक या दो में शुमार है.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button