'एनर्जी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत, अगले 2 दशक बेहद अहम…', इंडिया एनर्जी वीक में बोले पीएम मोदी
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/7ko5h4vo_modi_625x300_11_February_25.jpg?fit=470%2C309&ssl=1)
इंडिया एनर्जी वीक को पीएम मोदी ने किया संबोधित
नई दिल्ली:
पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का हर एक्सपर्ट कहता है कि 21वीं सदी भारत की है. भारत न केवल अपना बल्कि दुनिया का भी विकास कर रहा है और इसमें हमारे ऊर्जा क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत की ऊर्जा महत्वाकांक्षाएं 5 स्तंभों पर टिकी हैं. हमारे पास संसाधन हैं, शानदार दिमाग हैं, आर्थिक ताकत है, राजनीतिक स्थिरता है, रणनीतिक भूगोल है और वैश्विक स्थिरता के लिए प्रतिबद्धता है… अगले दो दशक ‘विकसित भारत’ के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हम अगले 5 वर्षों में कई मील के पत्थर हासिल करने जा रहे हैं…”
भारत पेरिस G20 के समझौतों के लक्ष्यों को पूरा करने वाला पहला देश
इंडिया एनर्जी वीक 2025 के उद्घाटन समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और हमने अपनी सौर उत्पादन क्षमता को दोगुना कर दिया है. आज भारत तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश है… हमारी गैर-जीवाश्म ईंधन ऊर्जा तीन गुना हो गई है. भारत पेरिस जी20 के समझौतों के लक्ष्यों को पूरा करने वाला पहला देश है…”