देश

भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था, हमारी निर्यात क्षमता हुई डबल : राजस्थान राइजिंग समिट में पीएम मोदी


जयपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान राइजिंग समिट का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे. राजस्थान के विकास के तौर पर इसे बेहद अहम पहलू माना जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए राजस्थान के लोगों को ढेर सारी बधाई भी दी. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद सभी लोगों को संबोधित भी किया.

राजस्थान के विकास का आज बड़ा दिन – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है. देश और दुनिया से बड़ी संख्या में डेलीगेट्स और इंवेस्‍टर यहां पधारे हैं. यहां उद्योग जगत के भी अनेक साथी मौजूद हैं. राइजिंग राजस्‍थान ग्‍लोबल इंवेस्‍टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit) में आप सभी का अभिनंदन है. मैं राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दूंगा.’

10 सालों में विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है भारत

उन्होंने कहा, ‘आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इंवेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है. आजादी के बाद, सात दशक में भारत, दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 साल में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.’

डिजिटल डेटा और डिलीवरी की पावर बताती है भारत की सफलता की कहानी

पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की पावर क्या होती है, ये भारत की सफलता से पता चलता है. भारत जैसे डायवर्स देश में लोकतंत्र इतना सशक्त हो रहा है कि ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.’ उन्होंने कहा, ‘डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है. आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है. भारत के इस पुरातन संस्कार को हमारी युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है. आने वाले अनेक सालों तक भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है. भारत में युवाओं का सबसे बड़ा पुल होने के साथ ही सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी होगा. इसके लिए सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है.’

यह भी पढ़ें :-  अमेरिका के प्रवासी भारतीयों को पीएम मोदी का तोहफा, भारत बोस्टन और लॉस एंजिल्स में खोलेगा दो नए काउंसलेट

राजस्थान राइजिंग होने के साथ रिलायबल भी है 

पीएम मोदी ने कहा, ‘आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है. आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘राजस्थान, राइजिंग तो है ही, रिलायबल भी है. राजस्थान रिसेप्टिव भी है और समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है. चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान. नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान.’



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button