देश
अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन परिषद के लिए सर्वाधिक वोटों के साथ फिर से चुना गया भारत

आईएमओ की 33वीं सभा 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच लंदन में आईएमओ मुख्यालय में आयोजित हो रही है. (प्रतीकात्मक)
खास बातें
- भारत को IMO परिषद के चुनाव में द्विवार्षिक सत्र के लिए फिर से चुना गया
- 2024-25 द्विवार्षिक सत्र के लिए भारत को सर्वाधिक वोट के साथ चुना गया
- IMO में भारत की निरंतर सेवा का अटूट रिकॉर्ड बरकरार रहा
लंदन:
भारत को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (International Maritime Organization) परिषद के लिए यहां शुक्रवार को हुए चुनाव में 2024-25 द्विवार्षिक सत्र के लिए सर्वाधिक वोट के साथ फिर से चुन लिया गया. भारत का फिर से चुना जाना ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ ‘अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार में सबसे अधिक रुचि’ वाले 10 देशों की श्रेणी में आता है. ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि यह वैश्विक समुद्री संचालनों में भारत के विविध योगदान को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.