2 महीने की रोक के बाद भारत ने कनाडा के लोगों के लिए ई-वीज़ा सेवाएं शुरू कीं : सूत्र
खास बातें
- कनाडाई लोगों के लिए भारत ने फिर शुरू कीं ई-वीज़ा सेवाएं-सूत्र
- राजनयिक विवाद के बीच 2 महीने तक रही वीजा सेवाओं पर रोक
- कनाडा ने भारत पर लगाया था निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप
नई दिल्ली:
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा (India Canada E Visa Service Resume) के बीच राजनयिक तनाव काफी बढ़ गया था. जिसके बाद भारत ने कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सर्विस को सस्पेंड कर दिया था. लेकिन राजनयिक विवाद के बीच दो महीने की रोक के बाद भारत ने कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें-“हमारे मामलों में दखल” : कनाडाई राजनयिकों की तादाद कम करना चाहता है भारत
कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवाएं फिर शुरू
सूत्रों ने बुधवार को एनडीटीवी को बताया कि भारत ने लगभग दो महीने की रोक के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. राजनयिक विवाद के बीच 21 सितंबर को वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. दरअसल कनाडा ने आरोप लगाया था कि जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में “भारत सरकार के एजेंट” शामिल थे. हालांकि भारत सरकार ने दृढ़ता से इन आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” बताते हुए निज्जर की हत्या में किसी भी भूमिका से इनकार किया और उनके दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की मांग की थी.
तनाव के बाद सस्पेंड हुई थीं वीजा सेवाएं
भारत ने ट्रूडो के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कनाडा के सीनियर डेप्लोमेट को 5 दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया था. फिर कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत के कुछ खास हिस्सों में न जाने के लिए एडवाइजरी जारी की थी. जिसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के लिए ऐसी ही एडवाइजरी रिलीज कर दी थी. जिसके बाद भारत ने कनाडा में मौजूद भारत के वीजा एप्लिकेशन सेंटर की सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था. विदेश मंत्रालय ने “भारतीय मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप” का हवाला देते हुए कनाडा से भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने के लिए कहा था.
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा था?
विदेश मंत्रालय ने कहा था, “कनाडा वीज़ा देने में भेदभाव करता है. वीज़ा सेवा रोकने के पीछे कनाडाई नागरिकों को भारत आने से रोकना मकसद नहीं है. जिनके पास वीज़ा है, वे आ सकते हैं लेकिन हमारे राजनयिकों की सुरक्षा वजहों से इसे सस्पेंड किया गया है. वियना संधि के मुताबिक, भारत हर राजनयिक को पर्याप्त सुरक्षा देता है.” इस घटनाक्रम के बाद दो महीने तक कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवाएं सस्पेंड रहीं. अब एक बार फिर से वीजा सेवाओं को भारत ने शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-“हरदीप निज्जर मामले पर ध्यान ‘केंद्रित’ करें”, भारत से व्यापार वार्ता रुकने पर बोले कनाडा के मंत्री