'पॉजिटिव ट्रेंड कर रहे भारत-अमेरिका रिलेशन', इंडियन बिजनेस लीडर्स की मेजबाती करते हुए एलन मस्क
लंदन:
भारत और अमेरिका के संबंध पिछले काफी समय से सही ट्रैक पर चल रहे हैं… और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के बाद ये गाड़ी स्पीड पकड़ेगी. टेक अरबपति एलन मस्क भी कुछ यही संकेत दे रहे हैं. इंडियन बिजनेस लीडर्स की मेजबानी करते हुए एलन मस्क ने हाल ही में कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध ‘पॉजिटिव ट्रेंड’ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के बीच बिजनेस रिलेशन और तेजी से आगे बढ़ें.
यूके हेक्वाटर पॉलिसी और इवेंट प्लेटफॉर्म के अमेरिका में विकास के लिए इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF) के नेतृत्व में भारतीय उद्यमियों ने कंपनी की लेटेस्ट स्पेस रिसर्च सुविधाओं का दौरा किया और स्पेसएक्स की स्टारशिप फ्लाइट 7 के सफल लॉन्च को देखा. इस दौरान एलन मस्क की भारतीय उद्यामियों के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह अमेरिका और भारत के बीच विशेष रूप से टेक्नोलॉजी और स्पेस रिसर्च के क्षेत्रों में सहयोग की संभावना के पक्षधर हैं. सेशन के दौरान मस्क के हवाले से कहा गया, ‘चीजें पॉजिटिव चल रही हैं. मैं निश्चित रूप से अमेरिका और भारत के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए व्यापार बाधाओं को कम करने के पक्ष में हूं.’
एलन मस्क ने भारत को ‘प्राचीन सभ्यताओं’ में से एक और बहुत ‘महान और बहुत जटिल सभ्यता’ के रूप में वर्णित किया. यह बैठक सोमवार को दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण और सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के सह-अध्यक्ष के रूप में उनकी शीर्ष टीम में मस्क की प्रस्तावित भूमिका से कुछ ही दिन पहले हुई है. आईजीएफ के संस्थापक मनोज लाडवा ने कहा, ‘यह आयोजन एक टिकाऊ और टेक्नोलॉजी से चलने वाले भविष्य को आकार देने में भारत और वैश्विक अग्रदूतों के बीच सहयोग के बढ़ते महत्व को रेखांकित करता है.’ उन्होंने कहा, “जैसा कि दुनिया का सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में ट्रंप राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, इस चुनौतीपूर्ण समय में सार्थक बातचीत पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.’
वैश्विक चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘इंडिया ग्लोबल फोरम में हमारा मिशन हमारे समय की परिभाषित चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक नेताओं और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाना है… मेरा मानना है कि भारत का उदय असीमित अवसर प्रस्तुत करता है, और यह बैठक शक्तिशाली साझेदारी की क्षमता का प्रतीक है.’
ये भी पढ़ें:- ‘द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स’ के कैरेक्टर्स की याद में Elon Mask ने किया ट्वीट, कहा- ‘I Miss U’
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)