दुनिया

"इजरायल-हमास के बीच जल्द शांति चाहता है भारत…" PM मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से की बात

पीएम मोदी ने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि भारत अरब वर्ल्ड में जल्द अमन बहाली चाहता है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि इजरायली पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बात की. नेतन्याहू ने पीएम मोदी को इजरायल-हमास संघर्ष में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी.  इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने समुद्री यातायात की सुरक्षा के संबंध में चिंताओं को भी साझा किया. 

“4 किलोमीटर लंबा नेटवर्क…”, इजरायल ने हमास की सबसे बड़ी सुरंग का पता लगाने का किया दावा

PMO के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री ने प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता जारी रखने की जरूरत को दोहराया. पीएम मोदी ने आपसी बातचीत और कूटनीति के जरिए सभी बंधकों की रिहाई के साथ मौजूदा संघर्ष के जल्द और शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया.”

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ, जिसमें समुद्री यातायात की सुरक्षा पर साझा चिंताएं भी शामिल थीं.”

पीएम मोदी ने कहा, “प्रभावितों के लिए निरंतर मानवीय सहायता के साथ क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के पक्ष में भारत के निरंतर रुख पर प्रकाश डाला.”

इस बातचीत के मायने इसलिए अहम हो जाते हैं, क्योंकि कुछ दिन पहले भारत ने इजरायल-हमास के बीच सीजफायर के पक्ष में वोट किया था. भारत का ये वोट एक लिहाज से इजरायल के खिलाफ था. क्योंकि इजरायल सीजफायर के पक्ष में नहीं है.

यह भी पढ़ें :-  "मुक्के मारे, घसीटा और बाथटब में..." : कैसे हमास ने महिला कैदियों का किया यौन शोषण, इजरायली वकील ने बयां की आपबीती

“अच्छा हो, इज़रायली हम सभी को मार ही डालें…” : इज़रायली फ़ौज लौटी, लेकिन ग़ाज़ा का अस्पताल बना मलबे का ढेर

कब से चल रही जंग?

इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग चल रही है. हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद जंग शुरू हुई. जंग में अब तक करीब 20,000  फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. 19 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं, इजरायल में 1200 लोगों की मौत हो गई है.

दक्षिणी गाजा को बनाया निशाना

इस बीच इजरायल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा को निशाना बनाते हुए हमले किए, जिसमें 28 फिलिस्तीन के लोगों की मौत हो गई. साथ ही इजरायल ने गाजा के उत्तरी हिस्से में एकमात्र संचालित अस्पताल पर भी छापेमारी की. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब इजरायली हमले में तीन बंधकों की मौत के बाद उस पर संघर्षविराम के लिए दबाव बढ़ रहा है. हालांकि, अमेरिका की तरफ से समर्थन बढ़ने के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. 

हमास ने बंधकों का वीडियो जारी किया, इजरायल ने ‘बुजुर्गों के खिलाफ क्रूरता’ करार दिया

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button