देश

इंडिया बनेगा IA किंग, चिप का चैंपियन, TIME की लिस्ट बता रही अपना टाइम आ रहा


नई दिल्ली:

TIME मैगजीन ने दुनिया में AI फील्ड में 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट 2024 TIME100 AI जारी की है. इस लिस्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रभाव डालने वाले बड़े चेहरों को शामिल किया गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव भी शामिल हैं. 2024 TIME100 AI के कवर पर विश्व के जिन प्रभावशाली लोगों के फोटो हैं, उनमें कई भारतीय नाम भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav), इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि और एक्टर अनिल कपूर के नाम खास तौर पर ध्या खींच रहे हैं.  

TIME मैगजीन में किन खास लोगों को मिली जगह

टाइम मैगजीन के 100 पॉवरफुल लोगों में अश्वनी वैष्णव, नंदन नीलेकणि के अलावा एक्टर अनिल कपूर, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया की हेड कलिका बाली, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के अलाना अन्य नाम भी शामिल है. 

2024 TIME100 AI लिस्ट 2024 TIME100 AI लिस्ट 2024 TIME100 AI लिस्ट
NVIDIA के जेन्सेन हुआंग AI के अंबा काक  एक्टर स्कारलेट जोहानसन 
Google CEO सुंदर पिचाई राइटर रे कुर्ज़वील UN टेक दूत अमनदीप सिंह गिल
मेटा के मार्क जुकरबर्ग माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला  इंसिट्रो के डैफने कोल्लर
ओपनएआई के सैम अल्टमैन  एंथ्रोपिक के क्रिस ओलाह  डारियो अमोदेई 
NVIDIA के जेन्सेन हुआंग  रेडिट के स्टीव हफ़मैन पर्प्लेक्सिटी के अरविंद श्रीनिवास
सिंथेसिया के विक्टर रिपरबेली सॉफ्टबैंक के मासायोशी सन वर्मिलियो के डैन नीली
US सेक्रेट्री ऑफ कॉमर्स- जीना रायमोंडो  सारा हुकर एलिजाबेथ केली
क्रिस्टन डिसर्बो सीईओ सारा कार्डेल ओपन फ़िलैंथ्रोपी की अध्यक्ष कैरी ट्यूना
 एमईटीआर के बेथ बार्न्स हगिंग फेस क्लाइमेट-साशा लुसिओनी एनईए के अध्यक्ष बेकी प्रिंगल
AMD CEO लिसा सू रेडिट के स्टीव हफमैन मिस्ट्रल AI के आर्थर मेन्श
यह भी पढ़ें :-  राजस्थान : SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को जेल भेजा गया, प्रशासनिक अधिकारियों ने हड़ताल खत्म की

TIME मैगजीन में अश्वणी वैष्णव का डंका

TIME मैगजीन ने भारत की एआई रणनीति में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव की भूमिका पर खास फोकस किया गया है. मैगजीन ने उसकी भमिका को हाईलाइट करते हुए लिखा, “आशा है कि अश्वनी वैष्णव के नेतृत्व में भारत अगले 5 सालों में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग करने वाले टॉप-5 देशों में शामिल होगा. मॉर्डन AI सिस्टम के लिए यह बहुत ही जरूरी है. इसकी शुरुआत कई फैक्ट्रीज में हो भी चुकी है. वैष्णव को इसे साकार करने के लिए कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. भारत एजुकेशन सिस्टम में एआई और सेमीकंडक्टर डेवलपमेंट के लिए स्पेशल वर्कफोर्स तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है.”

TIME मैगजीन ने नंदन नीलेकणि पर क्या कहा?

टाइम मैगजीन में Infosys के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि का नाम भी शामिल है. मैगजीन में कहा गया है कि नंदन ने 15 सालों से भी ज्यादा समय सरकार या सरकार के बाहर रहते विश्व की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में लगाया. 

2024 TIME100 AI में एक्टर अनिल कपूर 

2024 TIME100 AI वाली मैगजीन में एक्टर अनिल कपूर का नाम भी शामिल है. मैगजीन ने उनके बारे में लिखा, अनिल कपूर ने हाई कोर्ट में उनके जैसे दिखने के लिए AI के इस्तेमाल के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा था कि एक्टर-एक्ट्रेस को अपनी रक्षा का अधिकार है. दरअसल अनिल कपूर ने पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर केस दर्ज किया था. उन्होंने कोर्ट से AI के इस्तेमाल से उनके जैसे चेहरे और उनकी जैसी आवाज के इस्तेमाल के खिलाफ सुरक्षा की मांग की थी. फैसला भी उनके पक्ष में ही आया था कि अब कोई भी AI से उनके चेहरे और उनकी आवाज का इस्तेमाल उनकी बिना मर्जी के नहीं कर सकेगा. 

यह भी पढ़ें :-  चुनाव नियमों में बदलाव के कारण इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक करने पर रोक से छिड़ा विवाद



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button