देश

स्टारलिंक-एयरटेल डील से भारत को होगा क्या फायदा ? डिटेल में जानें










एयरटेल-स्टारलिंक डील.


नई दिल्ली:

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की भारत में एंट्री होने जा रही है. मस्क की स्पेस एक्स ने भारतीय टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के साथ पार्टनरशिप (Airtel-Starlink Deal) की है. इसके तहत स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट को भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी तक स्पेसएक्स को इंडियन अथॉरिटी से लाइसेंस मिलना बाकी है. सवाल ये है कि स्टारलिंक अगर भारत में दस्तक देता है तो इससे क्या फायदा होगा?

ये भी पढ़ें- Airtel ने स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज के लिए Elon Musk की कंपनी SpaceX के साथ की साझेदारी

बता दें कि भारत में स्टारलिंक एयरटेल के जरिए अपने इक्विपमेंट्स बेच सकेगा. इस पार्टनरशिप से दोनों ही कंपनियों को फायदा होगा. दरअसल एयरटेल स्टारलिंक का इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर सकेगा. वहीं मस्क की कंपनी के लिए भारत में अपना विस्तार करना आसान हो जाएगा. वहीं एयरटेल के मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा स्टारलिंक को भी मिलेगा. 

Airtel-Starlink Deal से भारत को क्या फायदा?

  • भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होगी
  • रूरल और रिमोट एरिया में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा मिल सकेगी
  • भारत में किफायती दरों पर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड एक्सेस मिल सकेगा 
  • दूरदराज के जिन इलाकों में फिलहाल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां भी आसानी से इंटरनेट पहुंच पाएगा
  • हर व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय को विश्वसनीय इंटरनेट सेवा मिल सकेगी
  • आम लोगों को सबसे कम कीमत वाली सैटेलाइट इंटररनेट सर्विस मिल सकेगी
  •  भारतीय ग्राहकों को विश्वसनीय और सस्ता ब्रॉडबैंड मिल सकेगा
  • देश के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में कई अन्य सुविधाओं की भी संभावना 
  • स्टारलिंक के आने से देश में विकास के नए मौके खुलेंगे

स्टारलिंक के साथ डील पर क्या कह रहा एयरटेल?

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ हुए समझौते पर एयरटेल के वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल का कहना है कि भारत में स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह अगली पीढ़ी की उपग्रह कनेक्टिविटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह सहयोग भारत के सबसे दूरदराज के इलाकों में भी विश्वस्तरीय तेज स्पीड वाले ब्रॉडबैंड लाने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि हर व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय के पास विश्वसनीय इंटरनेट हो.  

यह भी पढ़ें :-  डोनाल्ड ट्रंप के बिल्ली खाने वाले बयान के बाद एलन मस्क ने शेयर किया प्रवासी की बेटी का वीडियो, हुआ वायरल

एयरटेल और स्टारलिंक के बीच क्या डील हुई?

  • हाई स्पीड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक लाने पर समझौता
  • सस्ती, विश्वसनीय सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस देना मकसद
  • दोनों ही इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के तरीके तलाशेंगे
  • एयरटेल अपने स्टोर पर स्टारलिंक के उपकरण पेश कर सकता है
  • स्टारलिंक एयरटेल को हाई स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट देगा
(एयरटेल-स्टारलिंक डील पर  The Hindkeshariग्राफिक्स)

(एयरटेल-स्टारलिंक डील पर The Hindkeshariग्राफिक्स)

ग्राहकों को सस्ता इंटरनेट मिल सकेगा

गोपाल विट्टल ने कहा कि स्टारलिंक, एयरटेल के उत्पादों के समूह को पूरक और उन्नत करेगी, ताकि हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए विश्वसनीय और सस्ता ब्रॉडबैंड सुनिश्चित हो सके. एयरटेल और स्पेसएक्स यह भी पता लगाएंगी कि स्टारलिंक किस तरह से एयरटेल नेटवर्क का विस्तार कर सकती है. इसके साथ ही स्पेसएक्स की भारत में एयरटेल के मैदानी नेटवर्क ढांचा और अन्य क्षमताओं का उपयोग करने और उनसे लाभ उठाने की क्षमता का भी पता लगाया जाएगा.



NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button