देश

"अमृतकाल में विकसित होगा भारत" : The HindkeshariBattleground में बोले कोटक म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह

नई दिल्ली:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से The Hindkeshariके खास शो ‘Battleground’ की सोमवार को शुरुआत हुई. इसमें कई विशेषज्ञों से आगामी लोकसभा चुनाव और इससे जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई. एक्सपर्ट पैनल ने राजनीतिक समीकरण, चुनाव में असर डालने वाले फैक्ट्स और पार्टियों की संभावनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को सबसे बड़ा फैक्टर बताया. कोटक म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि इस अमृतकाल में देश विकसित देशों की कतार में होगा.

यह भी पढ़ें

नीलेश शाह ने कहा, “कुछ लोगों को छोड़कर महंगाई देश में अब उतना बड़ा मुद्दा नहीं रहा, पिछले 36 से 40 महीनों में हमारी महंगाई अमेरिका से भी कम रही है, जो पिछले 75 साल में कभी नहीं हुआ.”

उन्होंने कहा कि मार्केट गवर्मेंट और गवर्नेंस दोनों को काउंट कर रहा है. ये सिर्फ 5 ट्रिलियन डॉलर की बात नहीं है. ये अमृतकाल में विकसित भारत होने की बात है. आजादी के समय भारत और जापान परकैपिटा इनकम में बराबर थे. 1960 में हम और दक्षिण कोरिया लगभग एक लेवल पर थे. 1980 में हम और चीन आसपास थे, लेकिन ये सब हमें छोड़कर काफी आगे चले गए.

कोटक म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, “मार्केट संकेत कर रहा है कि इस अमृतकाल में अब देश विकसित हो जाएगा. 2014 में हम अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, आज 5वें पायदान पर हैं, वहीं अगले 5 साल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा और दूसरे नंबर को छूने की कोशिश कर रहा होगा.”

नीलेश शाह ने कहा, “हमें सहकारी संघवाद और प्रतिस्पर्धी संघवाद दोनों की जरूरत है. प्रतिस्पर्धा की जरूरत है, ताकि लोग कड़ी मेहनत करते रहें. सहकारी संघवाद की भी जरूरत है. अमूल ने हमें रास्ता दिखाया. अमूल की वजह से हम सबसे बड़े दूध उत्पादक देश बन गए हैं.” 

यह भी पढ़ें :-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जून के बाद UP को "माफिया मुक्त" घोषित कर देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल की हैट्रिक लगाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ को अपने अभियान का मुख्य विषय बनाया है. नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर भी ‘मोदी की गारंटी’ को विस्तृत तरीके से बताया गया है. इसमें कहा गया है कि ये युवाओं के विकास, महिलाओं के सशक्तीकरण, किसानों के कल्याण और उन सभी हाशिये पर पड़े और कमजोर लोगों के लिए एक गारंटी है, जिन्हें दशकों तक नजरअंदाज किया गया.

वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस ने मोदी सरकार के 10 सालों के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं. लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी ने अपनी 5 ‘न्याय’ गारंटी सामने रखी है, जिसका उद्देश्य युवाओं, किसानों, महिलाओं, मजदूरों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है. लेकिन इन सब पर पीएम मोदी की गारंटी भारी पड़ती दिखती है.

इस चुनाव में महंगाई भी एक बड़ा मुद्दा होगी. कांग्रेस सहित INDIA गठबंधन में शामिल विपक्षी पार्टियां बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाती रही हैं. हालांकि, BJP ने रोजगार वृद्धि और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए पलटवार भी किया है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button