देश

भारत वही करेगा, जो सही… पीएम मोदी संग फोन कॉल के बाद प्रवासियों के मुद्दे पर बोले ट्रंप


वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन (Donald Trump – PM Modi) पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने और इंडो-पैसिफिक, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा समेत अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की.  20 जनवरी को ट्रंप के शपथ लेने के बाद दोनों के बीच फोन पर यह पहली बातचीत थी. इसके बाद ट्रंप ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में अमेरिका के दौरे पर आएंगे. 

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी फरवरी में कर सकते हैं अमेरिका का दौरा, भारत से बहुत अच्छे संबंध : राष्ट्रपति ट्रंप

ट्रंप ने कहा, मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई. वह अगले महीने, फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं.” 

मिलकर काम करेंगे- पीएम मोदी

वहीं पीएम मोदी ने कहा, “हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.” भारत की तरफ से कहा गया कि दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन में हालात समेत वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई. दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने और जल्दी ही मुलाकात करने पर सहमति जताई.

इमिग्रेशन के मुद्दे पर हुई चर्चा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इमिग्रेशन के मुद्दे पर चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अवैध रूप से अमेरिका आए भारतीय प्रवासियों को वापस लेने को लेकर वही करेंगे जो सही होगा. बता दें कि कई अन्य देशों की तरह भारत में भी इमिग्रेशन और शुल्क पर ट्रंप प्रशासन के दृष्टिकोण को लेकर कुछ चिंताएं हैं. 

यह भी पढ़ें :-  ओडिशा में पांच दशक बाद चुनावी मैदान से बाहर हुए गमांग और पांगी परिवार

व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों पर क्या कहा?

  • व्हाइट हाउस में जारी बयान में ट्रंप ने बताया कि पीएम मोदी के साथ सोमवार को हुई बातचीत में उन्होंने भारत की तरफ से अमेरिका में बने सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को और बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया. 
  • अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. साल 2023/24 में दोनों का व्यापार 118 बिलियन डॉलर से ज्यादा था. जिसमें भारत ने 32 बिलियन डॉलर का सरप्लस था.
  • भारत चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका की कोशिशों में भी अहम रणनीतिक साझेदार है. बता दें कि सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में, पीएम मोदी ने ट्रंप को ‘डियर फ्रेंड’ कहा था. उन्होंने कहा था कि वे  “पारस्परिक लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच ऐसे समय में यह फोन कॉल हुई जब कहा गया है कि भारतीय पक्ष दोनों नेताओं के बीच जल्द ही एक बैठक की योजना बना रहा है. ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी उनके और पीएम मोदी के बीच रिश्ते मधुर थे. लेकिन अपने चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने भारत को व्यापार का “बिग एब्यूजर” कहा और असंतुलन को ठीक करने के लिए अमेरिका में वैश्विक आयात पर टैरिफ लगाने की बात कह थी. 

इनपुट- रॉयटर्स की डिटेल के साथ
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button