देश

भारत दुनिया और पड़ोसियों के लिए ईर्ष्‍या का विषय बना रहेगा : The Hindkeshariइंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स में पीयूष गोयल


नई दिल्‍ली:

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने लोगों से सकारात्मक सोचने के लिए और उन ताकतों के खिलाफ कदम उठाने के लिए कहा है, जो देश को हमेशा नीचे गिराने और नकारात्मकता फैलाने की कोशिश करती हैं. The Hindkeshariइंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2024 ( The HindkeshariIndian Of The Year Awards 2024) में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि दुनिया भारत की कहानी को सामने आते हुए देख रही है और देश के नागरिक आज एक गौरवान्वित राष्ट्र के रूप में एकजुट हैं. 

गोयल ने कहा, “दुनिया भारत की कहानी को सामने आते हुए देख रही है. यह इतिहास का ऐसा क्षण है जिसका हिस्सा बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.

बेहतर भविष्‍य की दिशा में काम करना होगा : गोयल 

उन्होंने कहा, “हमें बेहतर भविष्य की दिशा में काम करना होगा… हम दुनिया के लिए ईर्ष्या, अपने पड़ोसियों के लिए ईर्ष्या का विषय बने रहेंगे.”

उन्होंने कहा, “सकारात्मक सोच महत्वपूर्ण है. कुछ वर्ग नकारात्मकता फैलाते हैं और हमें उनका मुकाबला करना चाहिए.”

उन्‍होंने कहा कि हमें अगले तीन सालों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनना है और हम सही राह पर हैं. अगले तीसरे साल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. 

140 करोड़ लोग दे रहे अपना योगदान : गोयल 

गोयल ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग इस देश की समृद्धि और इसके भविष्‍य को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.  इस देश का हर नागरिक इंडियन ऑफ द ईयर है. 

यह भी पढ़ें :-  राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस जीतेगी : सचिन पायलट

उन्‍होंने कहा, “देश में खेल की संस्‍कृति तेजी से विकसित हो रही है. अहमदाबाद में एक बहुत बड़ा खेल परिसर का निर्माण हुआ है. हम उस सुविधा के माध्यम से कई और ओलंपियन तैयार करेंगे.”

उन्‍होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए अगली पीढ़ी के यंग लीडर्स को प्रोत्साहित करना जारी है. वे वास्तव में देश को सशक्‍त बना सकते हैं और देश के विकास की गति को और तेज कर सकते हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हर काम का देश पर प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से प्रभाव होता है. 

अवॉर्ड मिलना बेहद प्रेरणादायक : गोयल 

उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों ने यह अवॉर्ड प्राप्‍त किया है, उनके लिए यह निश्चित रूप से बहुत ही प्रेरणादायक है. उन्‍होंने कहा कि आज जिन लोगों को यह अवॉर्ड नहीं मिला है, उन्‍हें भी यह अवॉर्ड आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. 

इस दौरान उन्‍होंने The Hindkeshariइंडियन ऑफ द अवॉर्ड्स की जमकर प्रशंसा की और अवॉर्ड प्राप्‍त करने वाले सभी विजेताओं को बधाई दी. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button