देश

भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित










Fighter Aircraft Crash: अंबाला में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया.


नई दिल्‍ली:

हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को एक बड़े हादसे में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त (Fighter Aircraft Crash) हो गया. यह हादसा पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक हुआ. विमान के गिरने से आसपास के गांव के इलाकों में डर का माहौल बन गया. हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाई और उसे आबादी क्षेत्र से दूर ने गयाा. इसके बाद पायलट विमान से बाहर निकलने और पैराशूट की सहायता से सुरक्षित जमीन पर उतरने में भी कामयाब रहा. इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. 

जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. यह लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इस दौरान विमान में खराबी आ गई और वह दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. 

सुरक्षित नीचे उतरा पायलट 

विमान दुर्घटना के बाद स्‍थानीय लोगों में डर का माहौल फैल गया. हालांकि विमान दुर्घटना के दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाई और उसे आबादी वाले इलाके से दूर ले गया. इसके बाद विमान से बाहर निकला और पैराशूट की सहायता से जमीन पर उतर गया. 

IAF ने जांच के दिए आदेश

भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद जांच के आदेश दिए हैं, जिससे विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button