देश
भारतीय सेना ने 17000 फुट की ऊंचाई पर दिखाई ताकत, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में दागी 'एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल'
नई दिल्ली:
दुश्मनों के खतरे को बेअसर करने के इरादे से भारतीय सेना (Indian Army) ने करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर एक अभ्यास किया. भारतीय सेना ने ऊंचाई वाले क्षेत्र में बख्तरबंद खतरों को बेअसर करने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एंटी टैंक गाइडेंस मिसाइल दागने (ATGM Detachments) का अभ्यास किया. भविष्य में इस अभ्यास से मुश्किल पहाड़ों वाले दुर्गम इलाकों में मिशन पर सफलता पाने में आसानी होगी. इस अभ्यास को सेना ने ‘एक मिसाइल एक टैंक’ नाम दिया.