
नई दिल्ली:
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के वॉरशिप INS कोच्चि ने अरब सागर (Arabian Sea) में हाइजैक किए गए माल्टा के एक जहाज (Malta Cargo Vessel) MV Ruen को रेस्क्यू किया था. अब अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस जहाज से एक घायल क्रू मेंबर को भी बचा लिया गया है. क्रू मेंबर को गोली लगी थी. समुद्री डाकुओं (Pirates) ने जहाज को हाइजैक करने के दौरान गोलीबारी की थी, जिससे ये क्रू मेंबर भी घायल हो गया था.