"तुरंत बॉर्डर से दूर महफूज जगह पर पहुंचें…" : इजरायल में केरल के शख्स की मौत के बाद भारत की एडवाइजरी
दरअसल, इजरायल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के पास एक बाग में लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादियों की ओर से दागी गई एंटी टैंक मिसाइल दागे गए हैं. इसकी चपेट में आने से सोमवार को एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
VIDEO: 7 हथियारबंद और हमास के सबसे कम उम्र के बंधक के साथ इजरायली महिला
📢*IMPORTANT ADVISORY FOR INDIAN NATIONALS IN ISRAEL* pic.twitter.com/Fshw7zcbmj
— India in Israel (@indemtel) March 5, 2024
एडवाइजरी में कहा गया कि भारतीय दूतावास इजरायल की अथॉरिटी के साथ संपर्क में बना हुआ है, ताकि हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. एडवाइजरी में हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस भी जारी किया गया.
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सरकार ने कहा कि किसी भी मार्गदर्शन या स्पष्टीकरण के लिए 24*7 इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 से संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा भारतीय नागरिक [email protected] पर भी ईमेल कर सकते हैं.
रमजान से पहले यरूशलम की अल अक्सा मस्जिद को लेकर बढ़ सकता है तनाव, जानें क्या है वजह
हॉटलाइन नंबर भी जारी
सरकार ने कहा कि वैकल्पिक रूप से, इजरायल की जनसंख्या और प्रवासन प्राधिकरण के हॉटलाइन नंबर 1700707889 पर भी संपर्क किया जा सकता है. भारतीय दूतावास, इजरायल में भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस सूचना को अपनी स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं.
इजरायल सरकार ने भारतीय की मौत पर जताया दुख, बोले-हिजबुल्लाह ने किया आतंकी हमला
मृतक नागरिक और घायलों की हुई पहचान
बचाव सेवा मागेन डेविड अडोम (एमडीए) के प्रवक्ता जाकी हेलेर ने बताया कि मिसाइल सोमवार सुबह करीब 11 बजे उत्तरी इजरायल के गलीली क्षेत्र में मार्गलियॉट (सामूहिक कृषक समुदाय) के एक बाग में जाकर गिरी. इस हमले में केरल में कोल्लम के रहने वाले पैटनिबिन मैक्सवेल (30) की मौत हो गई. घटना में बुश जोसेफ जॉर्ज (31) और पॉल मेल्विन (28) भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि जॉर्ज को चेहरे और शरीर पर चोट आने के बाद बीलिनसन अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका एक ऑपरेशन किया गया है. वह चोटों से उबर रहा है और उसे निगरानी में रखा गया है. वह भारत में अपने परिवार से बात कर सकता है.
गाजा में अकाल जैसे हालात, 5 लाख से ज्यादा लोग भुखमरी से सिर्फ ‘एक कदम दूर’: UN की चेतावनी