देश

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद: रणवीर और आशीष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

इंडियाज गॉट लेटेंट की वजह से विवादों में रणवीर और आशीष


नई दिल्ली:

इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों में आए यूट्बूयर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इसी के साथ एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पर सरकार का पक्ष सुनेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के केस का हवाला देते हुए सरकार से पूछा था कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट रोकने के लिए वह क्या कदम उठा रही है.

अश्लील कंटेट पर कोर्ट का केंद्र से सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने एक यूट्यूब कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ दर्ज कई FIR को लेकर उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया था उन टिप्पणियों के लिए उनकी कड़ी आलोचना भी की थी. इस मामले में दखल देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि क्या वह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री के बारे में कुछ करने जा रही है. 

ये भी पढ़ें :क्या अश्लील कंटेट पर कुछ कर रहे हैं…: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल

रणवीर इलाहाबादिया ने मानी गलती

पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा है कि उसने विवादास्पद बयान देकर गलती की है. एक यूट्यूब शो के दौरान इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया था. महाराष्ट्र साइबर और मुंबई पुलिस कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :-  ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा की इजाजत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 1 अप्रैल को सुनवाई

ये भी पढ़ें : चेहरा छिपाते, कैमरा से बचते दिखे रणवीर इलाहबादिया, बयान देने पहुंचे थे महाराष्ट्र साइबर सेल

क्यों विवादों में रणवीर इलाहाबादिया

इलाहाबादिया ने माता-पिता और सेक्स के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी देशभर में काफी आलोचना हुई और इस मामले में एफआईआर दर्ज की गईं. रणवीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा जमकर फूटा. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर रणवीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button