जलवायु परिवर्तन के प्रति लोगों को जागरूक बनाने में भारत का काम शानदार: जॉन केरी
दिल्ली:
अमेरिका के पूर्व सेक्रेट्री ऑफ स्टेट जॉन कैरी ने जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत के काम को सराहा है. उन्होंने HT समिट में कहा कि भारत इस दिशा में शानदार काम कर रहा है. खास तौर पर अगर बात लोगों में जागरूकता लाने की करें तो भारत ने बीते कुछ सालों में इस मुद्दे को हर किसी तक पहुंचा दिया है. मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि हम जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत, चीन, रूस जैसे देशों की तरफ देख रहे हैं. हमें चाहिए कि हम एक होकर इस मुद्दे पर बगैर किसी राजनीति के काम करें.