भारत के युवाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अन्य देशों के विकास में योगदान दिया: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
नई दिल्ली:
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि भारत के युवाओं ने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके न केवल अपने देश के विकास में बल्कि अन्य देशों के विकास में भी योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिंदू कॉलेज के 125वें वर्षगांठ समारोह के तहत आयोजित छात्र संसद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं की असाधारण प्रतिभा को दुनिया भर में स्वीकार किया जा रहा है.
बिरला ने कहा, ‘‘आज, जब दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाएं गिरावट का सामना कर रही हैं, भारत अपने युवाओं के कारण आगे बढ़ रहा है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें भारतीय युवाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं किया है. खासकर प्रौद्योगिकी में युवाओं ने अपना कौशल दिखाया है.”
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम सभी को गर्व है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.” उन्होंने कहा कि भारत की 75 साल की लोकतांत्रिक यात्रा में देश संवाद, चर्चा, सहमति और असहमति के साथ आगे बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- जिलाधिकारी शीत लहर के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का आदेश वापस लें: बिहार शिक्षा विभाग
ये भी पढ़ें- लोकपाल की कार्यवाही के खिलाफ शिबू सोरेन की अर्जी पर अदालत का फैसला सोमवार को
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)