देश

मासूम चेहरा, सुंदर आंखें… अमीरों से शादी कर ऐसे लूटती थी लुटेरी दुल्हन, अब चढ़ी पुलिस के हत्थे


जयपुर:

राजस्थान पुलिस ने कुख्यात लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सीमा और निक्की उत्तराखंड की रहने वाली हैं और उन्होंने अलग-अलग राज्यों में अमीर लड़कों से शादी की और फिर सेटलमेंट के नाम पर वसूली की. जानकारी के मुताबिक अबतक दोनों सवा करोड़ रुपये वसूल कर चुकी है. 

जानकारी के मुताबिक लुटेरी दुल्हन ने फरवरी 2023 में एक व्यापारी से शादी की थी और वह शादी के पांच महीने बाद घर से 36 लाख रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि वह मेट्रोमोनियल साइट से लोगों को अपना शिकार बनाती थी. 

लुटेरी दुल्हन तलाकशुदा और पत्नी का निधन हो चुके अमीर लोगों को अपना टारगेट बनाती थी. लुटेरी दुल्हन ने 2013 में आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी. इसके कुछ वक्त बाद परिवार पर केस दर्ज करवा कर राजीनामें के नाम पर उसने 75 लाख रुपये वसूल किए गए. 

इसके बाद 2017 में उसने गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की थी और बाद में सेटलमेंट के नाम पर उसने 10 लाख रुपए वसूल किए थे.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button