देश

सिर्फ मेरे ही नहीं दूसरों के गाने भी हटाओ… 'खटोला' गाने पर विवाद के बीच मासूम शर्मा

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के ‘खटोला’ गाने पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. हाल ही में पुलिस ने लाइव कंसर्ट के दौरान शो को बीच में ही रोक दिया था. अब इस मामले पर मासूम शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक इंटरव्यू में मासूम शर्मा ने कहा कि अगर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाली चीजों को रोकना है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं. लेकिन अगर किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है, तो यह गलत है. आगे उन्होंने आगे कहा कि गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने गाने वाले कई अन्य लोग भी हैं, उन्हें भी हटाया जाना चाहिए.

‘सिर्फ मेरे ही नहीं और लोगों के गाने भी हटाओ’

हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के कई गाने हटा दिए हैं जो गन कल्चर पर आधारित थे. इस पर मासूम शर्मा ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाली चीजों को रोकना है, तो वह इसके लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, तो यह गलत है.

मासूम शर्मा ने आगे कहा कि उनके पास बदमाशी के कम से कम 1000 गाने और हैं और अगर सरकार उन्हें भी हटाना चाहती है, तो वह इसके लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उनके ही नहीं, दूसरे सिंगर्स के गानों को भी हटाया जाना चाहिए. इस तरह से भेदभाव करना गलत है.

यह भी पढ़ें :-  गुजरात के वडोदरा में बाढ़ के बीच 500 मगरमच्छों का खौफ, तैरते हुए पहुंच जा रहे घर तक

क्या है पूरा मामला?

गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली ग्राउंड में मासूम शर्मा का एक कंसर्ट हुआ था, जिसमें उनके कई गानों पर हरियाणा सरकार द्वारा लगाए गए बैन के कारण विवाद हो गया. मासूम शर्मा के गाने ‘खटोला’ पर भी बैन लगाया गया था, जिसे कंसर्ट में मौजूद लोगों ने गाने की फर्माइश की थी. मासूम शर्मा ने उस गाने को मना करते हुए कहा कि सरकार ने उनके इस गाने पर बैन लगा दिया है और उन्हें इस कंसर्ट की इजाजत भी इसी शर्त पर मिली है कि वह इस गाने को नहीं गाएंगी. लेकिन उन्होंने कहा कि लोग खुद उस गाने को गा सकते हैं. इसके बाद कंसर्ट में मौजूद लोग उस गाने को गाने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने लाइव कंसर्ट में स्टेज पर चढ़कर मासूम शर्मा के हाथ से माइक छीना और कंसर्ट को बीच में ही रोक दिया.

मासूम शर्मा के बारे में

गाने बैन होने की खबरों से फेमस हुए हरियाणावी सिंगर मासूम शर्मा जिनकी उम्र 33 वर्ष है और 2009 में उन्होंने एल्बम जलवा हरियाणा से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में कई गाने गाए, 2022 में ‘ट्यूशन बदमाशी’ गाने से मासूम शर्मा को अच्छी पहचान मिली और उनके म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सारे गाने दिए. हरियाणी सिंगर को बीच स्टेज पर रोकने के बाद इस मामले ने रफ्तार पकड़ी और उनके प्रशंसकों ने एक उनके लिए इंस्टाग्राम पर कैंपेन भी चलाया जिसमें उन्होंने लिखा ‘I Support Masoom Sharma.

यह भी पढ़ें :-  पीएम मोदी आज यूपी, तमिलनाडु और कर्नाटक में चलने वालीं तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button