देश

Inside Story : दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटें कांग्रेस के खाते में? ऐसे हुई केजरीवाल के साथ 4 राज्यों की डील!

अगर सब कुछ ठीक रहा तो 7 लोकसभा सीटों वाले दिल्ली में कांग्रेस 3 और आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक सीट का ऑफर मिला है. वहीं, केजरीवाल की पार्टी पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और दक्षिणी पश्चिमी सीट पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी.

कांग्रेस पर दबाव बना रहे अखिलेश? SP ने 5 और उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, अब तक 32 नामों का ऐलान

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के अलावा तीन राज्यों और एक केंद्र शासित राज्य में भी सीटों का सौदा पक्का कर लिया है. AAP ने कांग्रेस के साथ दिल्ली, गुजरात, गोवा, हरियाणा और चंडीगढ़ (केंद्र शासित राज्य) में सीटों को लेकर डील की है. वहीं, पंजाब में दोनों ही पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेगी. आइए जानते हैं केजरीवाल ने कैसे इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में सीटों का बंटवारा फाइनल किया.

दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटें कांग्रेस के खाते में

दिल्ली की लोकसभा सीटों के बंटवारे में जातीय समीकरण खासा ख्याल रखा गया है. कांग्रेस के खाते में उत्तर-पूर्वी, पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक सीटें जा रही हैं. इन तीनों सीटों पर कई विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है. चांदनी चौक लोकसभा में चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान मुस्लिम बहुल इलाके हैं. पूर्वी दिल्ली सीट के ओखला में मुस्लिम आबादी ज़्यादा है. इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर, मुस्तफ़ाबाद, बाबरपुर में मुस्लिम ज़्यादा हैं.

AAP इन 4 सीटों पर उतारेगी कैंडिडेट

सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और दक्षिण दिल्ली सीट AAP के हिस्से में गई है. पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा प्रबल दावेदार हैं. महाबल मिश्रा कांग्रेस छोड़कर AAP में आए थे. महाबल मिश्रा के बेटे द्वारका से AAP के विधायक हैं. चूंकि, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से विधायक हैं, लिहाजा ये सीट AAP ने अपने कोटे में रखी है.

यह भी पढ़ें :-  "ताली एक हाथ से नहीं बजती...", SP को लेकर The Hindkeshariसे खास बातचीत में बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट : यूपी और एमपी में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों पर बनी सहमति

AAP-कांग्रेस के बीच इन राज्यों में भी हुई डील

AAP-कांग्रेस के बीच दिल्ली के अलावा गुजरात, गोवा, हरियाणा और चंडीगढ़ में डील हुई है. कौन दल कहां मज़बूत है, इस आधार पर सीटों का बंटवारा हुआ है. खबर है कि कांग्रेस ने गुजरात में भरूच और भावनगर लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी (AAP) को देने पर सहमति जताई है. वहीं, दक्षिण गोवा की सीट कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ सकती है, जहां उसने पहले ही उम्मीदवार का ऐलान किया है. चंडीगढ़ सीट पर भी कांग्रेस को आम आदमी पार्टी (AAP) समर्थन दे सकती है. पंजाब में अकेले लड़ने पर ही दोनों पार्टी में सहमति लगभग बन चुकी है. दोनों दल जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर घोषणा कर सकते हैं.

गुजरात की 2 सीटों पर AAP उतारेगी उम्मीदवार

गुजरात के भरूच से दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल चुनाव लड़ना चाहती थीं. लेकिन AAP के विधायक चैतर वसावा की बढ़ती लोकप्रियता के चलते कांग्रेस ने ये सीट AAP को देने का फैसला किया. AAP वसावा को भरूच से चुनाव लड़ाना चाह रही है. वन विभाग के एक केस में वसावा गिरफ्तार हुए थे. फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. इसके अलावा भावनगर से AAP विधायक उमेश भाई मकवाना प्रबल दावेदार हैं.

कांग्रेस-सपा गठबंधन : अखिलेश यादव ने रायबरेली और अमेठी सहित कांग्रेस को दी 17 सीटें, देखें पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ सीट कांग्रेस को, साउथ गोवा से उम्मीदवार वापस लेगी AAP

डील के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ सीट कांग्रेस को दी है. चंडीगढ़ में 2019 में कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी. यहां कांग्रेस की मदद से AAP का मेयर है. AAP ने साउथ गोवा सीट से उम्मीदवार का ऐलान किया था. लेकिन डील के मुताबिक, AAP कांग्रेस के लिए यहां से अपना उम्मीदवार हटाएगी. वहीं, नॉर्थ गोवा से कौन चुनाव लड़ेगा, ये अभी तय नहीं है.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग पर EC ने जताई चिंता, हीटवेव रिस्क को कम करने के लिए IMD के साथ की मीटिंग

हरियाणा की 1 सीट पर AAP लड़ेगी चुनाव

कांग्रेस ने हरियाणा में AAP का वजूद स्वीकार किया है. कांग्रेस हरियाणा में AAP को एक सीट देने को तैयार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, AAP गुरुग्राम या फरीदाबाद से अपने कैंडिडेट उतार सकती है. इसके अलावा पंजाब में अलग-अलग लड़ने का पहले ही ऐलान किया जा चुका है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश का साथ छोड़ने के बाद किया नई पार्टी का ऐलान, ‘इंडिया’ गठबंधन को देंगे समर्थन

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button