'इरादतन' को 'साशय' तो 'कब्जा' को किया 'आधिपत्य', MP पुलिस की नई शब्दावली पर सवाल

थाने में दर्ज एफआईआर हो या कचहरी के फैसले या कोर्ट में होने वाली जिरह, उनमें इस्तेमाल शब्दों को समझना सबके लिए आसान नहीं है. कई शब्द ऐसे हैं, जिन्हें पुलिस वाले और वकील भी नहीं समझ पाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ महीने पहले कहा था कि आम लोगों को भी कानून अपना लगना चाहिए. ऐसे में एक पहल मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने की है. मध्य प्रदेश पुलिस ने 600 से ज्यादा शब्दों की एक लिस्ट बनाई है, जिन्हें बदला गया है. हालांकि मुश्किल ये है कि कुछ शब्द तो ठीक हैं, लेकिन कुछ पर सवाल उठ रहे हैं. जैसे कुछ आसान उर्दू शब्दों की जगह मुश्किल हिंदी शब्दों को स्थान दिया गया है. वहीं कुछ मुश्किल हिंदी शब्दों की जगह दूसरे मुश्किल हिंदी के शब्द रखे गए हैं. यही कारण है कि मध्य प्रदेश पुलिस की नई कवायद पर सवाल खड़े हो रहे हैं.