दुनिया

आतंकवाद के मुद्दे पर आमने-सामने ईरान-पाकिस्तान, आखिर इन दोनों मुल्कों में से किसकी सेना है ज्यादा ताकतवर

आतंकवाद के मुद्दे पर ईरान और पाकिस्तान अब आमने सामने हैं. बीते मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. इसके बाद से ही पाकिस्तान और ईरान के बीच के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. अपनी जमीन पर हुए इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी पलटवार किया है. पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान के कई इलाकों पर मिसाइलें दागी हैं. हालात ऐसे हो चलें कि अब यह मामला सिर्फ पाकिस्तान और ईरान तक सीमित नहीं रहा है. भारत समेत कई देशों ने मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया दी है. भारत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करना किसी भी देश का अधिकार है. 

इन दोनों देशों के बीच खराब हुए हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि किसी भी वक्त पाकिस्तान और ईरान आपस में और उलझ सकते हैं. ऐसे में अब ये जानना बेहद जरूरी है कि अगर ऐसा हुआ तो इन दोनों में से किस देश की सेना किससे ज्यादा ताकतवर है. आइये जानते हैं…

ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट में 9वें पायदान पर है पाकिस्तान

हाल ही में आई ग्लोबल फायरपावर की एक रिपोर्ट जारी की गई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व के कौन से देश की सेना सबसे ज्यादा शक्तिशाली और किस देश की सेना सबसे कमजोर है. इस लिस्ट में पाकिस्तान की सेना को 9वें स्थान पर रखा गया है जबकि ईरान इस लिस्ट में 14वें पायदान पर है. 

10.64 करोड़ है पाकिस्तानी सेना की स्ट्रेंथ

ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के अनुसार तो पाकिस्तान ईरान से काफी बेहतर है. पाकिस्तान की सेना की स्ट्रेंथ 10.64 करोड़ है, जबकि ईरान के पास सिर्फ 4.90 करोड़ ही सैनिक हैं. सर्विस के लिए फिट सैनिकों की बात करें तो पाकिस्तान के पास ऐसे सैनिकों की संख्या 8.42 करोड़ है. जबकि ईरान के पास ऐसे सैनिक 4.11 करोड़ ही हैं. 

यह भी पढ़ें :-  राजस्थान एक्ज़िट पोल : राजस्थान चुनाव परिणाम 2023 में बन सकती है XXXX की सरकार : XXXX XXXX

वहीं, बात अगर एक्टिव पर्सनल की करें तो पाकिस्तान के पास 6.54 लाख सैनिक हैं जबकि ईरान इस मामले में भी पाकिस्तान से पीछे हैं. ईरान के पास सिर्फ 6.10 लाख एक्टिव सैनिक ही हैं. वहीं पाकिस्तान के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या साढ़े पांच लाख है वहीं ईरान के पास ऐसे सैनिक सिर्फ साढ़े तीन लाख ही हैं. 

इसी तरह अगर पैरामिलिट्री फोर्स की बात करें तो पाकिस्तान के पास इनकी संख्या 5 लाख है जबकि ईरान के पास सिर्फ 2.20 लाख पैरामिलिट्री फोर्स है. 

हवाई ताकत में भी पाकिस्तान से पीछे हैं ईरान 

ईरान की तुलना में पाकिस्तान सिर्फ सैनिकों की संख्या को लेकर ही आगे नहीं है. बात अगर वायुसेना की करें तो इसमें भी पाकिस्तान ईरान से काफी आगे दिखता है. पाकिस्तान के पास कुल 1400 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं जबकि ईरान के पास सिर्फ साढ़े पांच सौ एयरक्राफ्ट हैं. फाइटर जेट की बात करें तो ईरान के पास सिर्फ 186 ऐसे फाइटर जेट्स हैं जबकि पाकिस्तान के पास 380 से ज्यादा फाइटर जेट्स हैं. वहीं, अटैक एयरक्राफ्ट मामले में भी पाकिस्तान ईरान से ज्यादा ताकत रखता है. पाकिस्तान के पास कुल 90 अटैक एयरक्राफ्ट हैं तो ईरान के पास ऐसे एयरक्राफ्ट सिर्फ 23 हैं. 

पनडुब्बियों के मामले में ईरान पाकिस्तान से बेहतर 

पाकिस्तान की तुलना में ईरान पनडुब्बियों के मामले आगे जरूर है. पाकिस्तान के पास जहां सिर्फ 8 पनडुब्बियां हैं वहीं ईरान के पास 19 पनडुब्बियां हैं. नौसेना की फ्लीट की बात करें तो पाकिस्तान के पास इसकी संख्या 114 है जबकि ईरान के पास ये सिर्फ 101 है. वहीं, अगर पेट्रोल वेसल की बात करें तो पाकिस्तान के पास इसकी संख्या 69 है तो ईरान के पास ये सिर्फ 21 हैं. 

यह भी पढ़ें :-  प्लानिंग के साथ संसद की सुरक्षा में लगाई सेंध, 6 लोग थे शामिल, गुरुग्राम में एक ही जगह रुके थे 5 आरोपी

तोपों और आर्टिलरी में भी ईरान से आगे है पाकिस्तान 

पाकिस्तान टैंकी संख्या को लेकर भी ईरान से कहीं आगे है. पाकिस्तान के पास कुल टैंकों की संख्या 3742 है. जबकि ईरान के पास 1996 टैंक हैं. पाकिस्तान के पास बख्तरबंद गाड़ियों की संख्या 50 हजार से ज्यादा है जबकि ईरान के पास ऐसी गाड़ियां  65 हजार से ज्यादा हैं. पाकिस्तान के पास 752 आर्टिलरी है जबकि ईरान के पास 580 आर्टिलरी उपलब्ध है. पाकिस्तान के पास 9 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर्स हैं तो ईरान के पास इसकी संख्या 5 है. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button