बदले की आग में जल रहे ईरान ने चुन लिया इजरायल पर हमले का वक्त?

इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ईरान और लेबनान के हिजबुल्लाह समूह ने पिछले महीने हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया और हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने की कसम खाई थी. ईरान ने इजराइल पर हमले की धमकी भी दी थी. अब कहा जा रहा है कि ईरान ने हमले की तैयारी पूरी कर ली है और इस हफ्ते वो इजराइल पर किसी भी वक्त हमला कर सकता है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी के अनुसार वाशिंगटन जेरूसलम के इस आकलन से सहमत है कि ईरान इस सप्ताह इजरायल पर बड़ा हमला कर सकता है.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, “हमें बड़े पैमाने पर होने वाले हमलों के लिए तैयार रहना होगा.” किर्बी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजरायल के क्षेत्र में एक विमान वाहक स्ट्राइक समूह और एक निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी भेज रहा है.
व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन ने बढ़ते तनाव पर चर्चा के लिए सोमवार को फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन के नेताओं के साथ चर्चा भी की है. दूसरी ओर हमले की आशंका को देखते हुए कई एयरलाइन कंपनियों ने इजरायल जाने वाली अपनी फ्लाइट को रद्द कर दिया है.
हिजबुल्ला ने इजरायल सैन्य अड्डे पर दागे रॉकेट
हिजबुल्ला ने सोमवार को उत्तरी इजराइल में एक सैन्य अड्डे पर कत्युशा रॉकेटों से हमला किया था. रॉकेटों ने उत्तरी इजरायल के गाटन शहर में इजराइली रक्षा बलों के 146वें डिवीजन के नए मुख्यालय को निशाना बनाया. आईडीएफ ने पुष्टि की कि हिजबुल्लाह ने सोमवार को लेबनान से पश्चिमी गैलिली में लगभग 30 रॉकेट दागे. इनमें से कई किबुत्ज काबरी के पास खुले इलाकों में गिरे. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
लेबनान के सैन्य सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया था कि रविवार देर रात दक्षिणी लेबनान के मारौब गांव पर इजराइल हवाई हमले में 12 नागरिक घायल हो गए और कई घर नष्ट हो गए.
30 जुलाई को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजराइल के हमले के बाद लेबनान में तनाव बना हुआ है. हमले में वरिष्ठ हिजबुल्ला सैन्य कमांडर फौद शोकोर और सात अन्य मारे गए थे.