
इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में भी कई ठिकानों पर मिसाइलें दागी है. तेहराने से भी धमाकों की आवाज सुनाई दी है. ईरान ने अपने यहां हवाई सेवाओं को फिलहाल रोक दिया है.
इस हमले को लेकर आईडीएफ ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में आईडीएफ ने कहा कि ये ईरान और उसके प्रॉक्सी को हमारा जवाब है.
ईरान ने इजरायल के इस हमले के बाद बड़े पलटवार की चेतावनी दी है. ईरान की न्यूज एजेंसी के अनुसार ईरान भी जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है.
कुछ दिन पहले हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर किया था ड्रोन अटैक.
इस हमले के बाद पीएम नेतन्याहू ने ऐसे करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही थी.
ईरान हिजबुल्लाह और हमास जैसे आतंकी संगठनों को समर्थन करता है. यही वजह है कि इजरायल एक फ्रंट पर उससे भी लड़ाई लड़ रहा है.
इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष पर अमेरिका भी अपनी नजर बनाए हुए हैं.